Numerology: समाज में खूब प्रतिष्ठा पाते हैं इस मूलांक के लोग, भरे रहते हैं आत्मविश्वास से

Numerology: इस मूलांक के लोग अपनी सोच और बातों में पूरी ईमानदारी रखते हैं. जो वे सोचते हैं, वही बिना किसी संकोच के बोलते हैं. उनका दृष्टिकोण स्पष्ट और सीधा होता है, जिससे वे अपनी नीयत और विचारों में सच्चाई का पालन करते हैं.

By Shashank Baranwal | April 28, 2025 1:31 PM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है जो मानती है कि हर व्यक्ति की जन्मतिथि में उसके जीवन से जुड़े अनेक रहस्य छिपे होते हैं. यह केवल अंकों का खेल नहीं, बल्कि एक ऐसा मार्गदर्शन है जो हमारे स्वभाव, निर्णय लेने की क्षमता, रिश्तों की प्रकृति और जीवन की दिशा को स्पष्ट करता है. जन्म तारीख से प्राप्त मूलांक, जो कि 1 से 9 तक की संख्या के बीच में होते हैं, व्यक्ति की पहचान, विशेषताएं और संभावनाओं को उजागर करता है. अंक ज्योतिष हमें अपने भीतर झांकने और आत्मबोध की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देता है. ऐसे में आज उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि समाज में अलग पहचान बनाते हैं.

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 1 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी सूर्य होता है, जो कि आत्मबल, नेतृत्व, आत्मविश्वास, प्रतिष्ठा और ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.

यह भी पढे़ें- Numerology: प्यार में अकेले पड़ जाते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, नहीं मिलती सच्ची मोहब्बत

यह भी पढ़ें- Numerology: हर उलझन का हल निकालने वाले ‘चाचा चौधरी टाइप’ होते हैं इस मूलांक के लोग

नेतृत्व क्षमता

मूलांक 1 वाले लोग जन्मजात नेता होते हैं. वे जहां भी होते हैं, वहां नेतृत्व की भूमिका निभाना पसंद करते हैं. आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय उनकी पहचान होती है. वे हमेशा भीड़ से अलग सोचते और काम करते हैं.

महत्वाकांक्षा

जिनका जन्म मूलांक 1 में होता है, वे महत्वाकांक्षी स्वभाव के होते हैं और जीवन में ऊंचाइयों को छूने की तीव्र इच्छा रखते हैं. ऐसे लोग अपने आत्मबल और नेतृत्व क्षमता के बल पर सफलता पाने का प्रयास करते हैं.

सम्मान

मूलांक 1 वाले लोग स्वाभाविक रूप से सम्मानप्रिय होते हैं. उन्हें समाज में प्रतिष्ठा, मान-सम्मान और एक विशेष पहचान बनाना अच्छा लगता है. ये लोग चाहते हैं कि उनकी उपलब्धियों को सराहा जाए और उनका योगदान लोगों के बीच सम्मान के योग्य समझा जाए.

प्रेरणादायक व्यक्तित्व

मूलांक 1 वाले लोग अपने आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से दूसरों को भी प्रेरित करते हैं. वे जहां होते हैं, वहां ऊर्जा का संचार होता है और उनके शब्द और कार्य लोगों में उत्साह और आत्मबल भरने का कार्य करते हैं.

स्पष्ट विचार

मूलांक 1 वाले लोग अपनी सोच और बातों में पूरी ईमानदारी रखते हैं. जो वे सोचते हैं, वही बिना किसी संकोच के बोलते हैं. उनका दृष्टिकोण स्पष्ट और सीधा होता है, जिससे वे अपनी नीयत और विचारों में सच्चाई का पालन करते हैं. हालांकि, कभी-कभी ये लोग अहंकारी स्वभाव के भी हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: धोखेबाज किस्म की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, भोग-विलास में बीतता है जीवन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version