Numerology: हर उलझन का हल निकालने वाले ‘चाचा चौधरी टाइप’ होते हैं इस मूलांक के लोग

Numerology: इन लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है. हालांकि, इनका मन थोड़ा सा चंचल होता है. लेकिन बहुत ही ईमानदार होते हैं. इस मूलांक में जन्मे लोग आजाद ख्याल के होते हैं.

By Shashank Baranwal | April 26, 2025 10:56 AM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष एक रहस्यमयी लेकिन बेहद गूढ़ विद्या है, जो बताती है कि हमारी जन्मतिथि में छुपे अंकों का हमारे जीवन पर गहरा असर होता है. ये अंक केवल गणनाएं नहीं, बल्कि हमारे स्वभाव, सोच, व्यवहार और जीवन के रास्तों का संकेत होते हैं. जन्म से जुड़े अंकों से निकला मूलांक (1 से 9) हर व्यक्ति की एक अलग पहचान और शक्ति को दर्शाता है. यह विद्या न केवल हमारे फैसलों और संबंधों को समझने में मदद करती है, बल्कि आत्मज्ञान की ओर भी मार्ग दिखाती है. इस आर्टिकल में आज उस मूलांक के लोगों की बात करेंगे, जो कि मुश्किल परिस्थितियों से आसानी से निकलने का हल निकाल लेते हैं.

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने के 5, 14 या 23 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 5 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी बुध होता है. बुध को बुद्धि, संवाद, वाणी, तर्क, व्यापार और गति का ग्रह माना जाता है. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों के स्वभाव के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: धोखेबाज किस्म की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, भोग-विलास में बीतता है जीवन

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से अमीर होते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, बातचीत में होते हैं माहिर

इस मूलांक के लोगों का स्वभाव

  • जिन लोगों का मूलांक 5 होता है वे तेज दिमाग वाले होते हैं. इनका दिमाग काफी ज्यादा एक्टिव रहता है. किसी भी परेशानी का बहुत जल्दी हल निकाल लेते हैं. इसके अलावा, ये लोग बहुत ही जिज्ञासु प्रकृति के होते हैं. इन्हें नए-नए विषयों पर जानकारी प्राप्त करना अच्छा लगता है.
  • इन लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है. हालांकि, इनका मन थोड़ा सा चंचल होता है. लेकिन बहुत ही ईमानदार होते हैं. इस मूलांक में जन्मे लोग आजाद ख्याल के होते हैं. इन्हें किसी बंधन में रहना पसंद नहीं होता है.
  • मूलांक 5 में जन्मे लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. यही वजह है कि ये निर्णय लेने में माहिर होते हैं. जो भी फैसला लेते हैं, उनमें सफलता हासिल करते हैं. ऐसे में कह सकते हैं कि इनका दिमाग चाचा चौधरी की तरह चलता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: दिलफेंक होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, शादीशुदा जिंदगी में उठाते हैं कई परेशानी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version