Oats Cake Recipe: ओट्स से तैयार करें सॉफ्ट और झटपट केक, जानिए आसान तरीका
Oats Cake Recipe: अगर आप भी मीठा में कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो आप ओट्स केक को ट्राई कर सकते हैं. ओट्स से तैयार ये केक बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार होता है. इस आर्टिकल से जानते हैं इस केक की रेसिपी.
By Sweta Vaidya | July 18, 2025 10:58 AM
Oats Cake Recipe: केक का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर एक मीठी मुस्कान आ जाती है. केक को आमतौर पर मैदा से बनाया जाता है. अगर आप भी मीठा खाने का शौक रखते हैं और कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो आप ओट्स से बने केक को ट्राई कर सकते हैं. ओट्स से तैयार ये केक बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार होता है. ड्राई फ्रूट्स का क्रंच और सॉफ्ट केक का स्वाद सभी को जरूर पसंद आएगा.
ओट्स केक बनाने के लिए सबसे पहले आप ओट्स को मिक्सी में पीस लें. अब एक एक बाउल में दूध डालें और उसमें ओट्स मिलाकर रख दें. अब एक बाउल में आप घी या तेल और गुड़ को अच्छे से मिक्स कर लें. आप इसमें चाहे तो चीनी भी डाल सकते हैं.
अब एक आप दूसरे बाउल में गेहूं का आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक को डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
अब इस मिश्रण को आप ओट्स और दूध के मिश्रण में मिला दें. अब इसमें वेनिला एसेंस और गुड़ और तेल को मिक्स करें. सब कुछ अच्छी तरह फेंट लें.
अब आप इसमें कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश को डालें.अब केक टिन को ग्रीस करें और बैटर उसमें डालें.
आप केक को कड़ाही में भी बेक कर सकते हैं. इसके लिए आप केक टिन को कड़ाही में डालें और ढककर 40-45 मिनट तक बेक करें. केक को थोड़ा ठंडा होने दें, फिर स्लाइस काटें और सर्व करें.