Office Going Hairstyle: ऑफिस जाते समय बनाए ये हेयर स्टाइल, सभी लड़कियों को होगी जलन
Office Going Hairstyle: इस आर्टिकल कुछ ऐसे ईजी ब्रिजी हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे जो कि कुछ ही मिनटों में आप बना सकते हैं और ऑफिस जाने वाले लोगों पर ये काफी ज्यादा सही लगेगा.
By Prerna | June 22, 2025 11:33 AM
Office Going Hairstyle: ऑफिस जाते समय लड़कियां बहुत परेशान हो जाती हैं कि आखिर ऐसा क्या हेयर स्टाइल बनाए जो कि दिन भर खूबसूरत भी लगे और टीका हुआ भी रहे. लेकिन लड़कियां सोचती हैं कि हेयर स्टाइल बनाने में ज्यादा समय लगता है, इसलिए वे अपने बालों का भी ध्यान नहीं रखती हैं, पर अब ऐसा कुछ नहीं होगा. मानसून के समय में बालों में ज्यादा एसेसिरिज लगाने के मन भी नहीं करता है. आपको आज इस आर्टिकल कुछ ऐसे ईजी ब्रिजी हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे जो कि कुछ ही मिनटों में आप बना सकते हैं और ऑफिस जाने वाले लोगों पर ये काफी ज्यादा सही लगेगा.
नीट क्लीन बन
नीट बन बनाना एक बेहतर चुनाव होता है ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए, क्योंकि ये बन वाला लुक महिलों को एक क्लीन प्रोफेशनल लुक देता है. नीट बनाने के लिए बहुत ज्यादा चीजों कि जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए बस आपको आपने बालों में एक तरफ एक रबर बैंड लगाना है इसके बाद बालों को पलट कर जुड़ा बना लेना है. ये आपके बालों में काफी खूबसूरत लगेगा.
लो पोनिटेल
लो पोनिटेल जितना दिखने में खूबसूरत लगता है उतना ही बनाना आसान होता है. इसे बनन के लिए बालों को अच्छे से सुलझा लें इसके बाद इसे पूरे तरीके से कानों के पिच ले जाकर एक रबर बैंड की मदद से सिक्योर कर लेंगे. इसे बनाने के बाद आप आराम से ऑफिस या कॉलेज जा सकते हैं. इसस पके बालों को भी पूरे दिन आराम मिलेगा और सर में भी दर्द नहीं होगा.
स्ट्रेट हेयर स्टाइल
आज एक समय में ऑफिस जाते वक्त इतना समय नहीं होता है कि लोग हर रोज बालों को स्ट्रेट करें. आइस एमेन आप बालों को कैरेटिन कि मदद से स्ट्रेट करवा सकते हैं. जिसके बाद आप झटपट से बालों को सुलझा कर आराम से ऑफिस जा सकते हैं. ये लुक काफी ज्यादा प्रोफेशनल लगता है.