ओवन की मदद से ऑयल-फ्री कचौड़ी बनाना हुआ बेहद आसान
आमतौर पर कचौड़ी को डीप फ्राई किया जाता है, जिससे वह स्वाद में तो बेहतरीन होती है लेकिन सेहत के लिए नुकसानदेह बन जाती है। लेकिन आज के समय में किचन में मौजूद ओवन या एयर फ्रायर की मदद से ऑयल-फ्री कचौड़ी बनाना बेहद आसान हो गया है.
Also Read: Vrat Wale Aloo: स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे बाकी सब,बिना प्याज-लहसुन के बने सुपर टेस्टी
हेल्दी कचौड़ी बनाने की आवश्यक सामग्री
- गेहूं का आटा – 2 कप
- नमक – स्वाद अनुसार
- अजवाइन – 1/2 चम्मच
- सूजी – 2 चम्मच (क्रिस्पी टेक्सचर के लिए)
- घी – 1 चम्मच (मोयन के लिए)
स्टफिंग के लिए सामग्री
मूंग दाल – 1/2 कप (भीगी हुई और दरदरी पिसी हुई)
सौंफ, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, नमक
बारीक कटा धनिया
बनाने की विधि
- सबसे पहले आटे में नमक, सूजी, अजवाइन और हल्का घी डालकर मोयन बनाएं. कोशिश करें थोड़ा कड़ा गूंथने का
- इसके बाद स्टफिंग की सामग्री को हल्का भून लें (कम तेल या बिना तेल के नॉन-स्टिक पैन में).
- इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं, उसमें अपने तैयार स्टफिंग को भरें और बेल लें.
- अब इन कचौड़ियों को ओवन में 180° से पर 15-20 मिनट तक बेक करें, जब तक वे गोल्डन ब्राउन न हो जाएं. फिर एयर फ्रायर में 10-12 मिनट रखें.
क्यों खास है यह हेल्दी कचौड़ी?
- डीप फ्राई नहीं रहता, इसलिए कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का सवाल ही उठता
- मूंग दाल और गेहूं में हाई फाइबर और प्रोटीन भरपूर में होते हैं
- वजन कम कर रहे लोगों के लिए परफेक्ट स्नैक
- हार्ट पेशेंट और डायबिटिक लोगों के लिए भी एक बेहतर विकल्प
Also Read: Sprouts Tikki Sandwich Recipe: जितना टेस्टी उतना ही हेल्दी भी, स्कूल और ऑफिस के लिए ये है बेस्ट टिफिन आइडिया