Oily Skin Care In Summer: गर्मी के दिनों में ऐसे करें ऑयली स्किन की देखभाल, नहीं होगी एक्ने, पिम्पल्स की समस्या

Oily Skin Care In Summer: हम आपके लिए कुछ बेस्ट और नेचुरल रेमेडीज लेकर आए हैं जिनको फॉलो करके आप गर्मियों के दिनों में भी अपनी ऑयली स्किन को साफ, चमकदार और स्वस्थ बनाए रख सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | March 11, 2025 1:38 PM
an image

Oily Skin Care In Summer: गर्मी के दिनों में ऑयली स्किन वालों की प्रॉब्लम बहुत बढ़ जाती है. स्किन पर तेल जमा होने के कारण एक्ने, पिम्पल्स जैसी समस्या होने लगती हैं. फिर महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से यह समस्या और भी बढ़ने लगती है. इसलिए सबसे बेहतर है की आप नेचुरल तरीके से स्किन पर जमे हुए तेल हटा सकते हैं और एक्ने, पिम्पल्स जैसी समस्याओं से राहत पा सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए कुछ बेस्ट और नेचुरल रेमेडीज लेकर आए हैं जिनको फॉलो करके आप गर्मियों के दिनों में भी अपनी ऑयली स्किन को साफ, चमकदार और स्वस्थ बनाए रख सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी का एक नेचुरल फेस पैक बना कर इस्तेमाल जरूर करें. इसे बनाने के लिए, 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी को 1 बड़े चम्मच गुलाब जल के साथ मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें. फिर, ठंडे पानी से धो लें. मुल्तानी मिट्टी में मौजूद नेचुरल गुण स्किन को साफ करने में मदद करते हैं, जिससे चेहरे पर तैलीयता की समस्या कम होती है.

लेमन और शुगर स्क्रब

नींबू और चीनी का स्क्रब तैलीय त्वचा को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए, 2 बड़े चम्मच चीनी को 1 बड़े चम्मच नींबू के रस के साथ मिला लें. फिर मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 5-7 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें. इसके बाद गुनगुने पानी से फेस वाश कर लें. नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन को टोन करने में मदद करता है, जबकि चीनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है.

चावल और शहद

चावल और शहद के इस्तेमाल से आपके स्किन पर जमी हुई तेल नेचुरली हट जाती है. इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच चावल के आटे और 1 बड़े चम्मच शहद को मिला लें. फिर इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर तक छोड़ दें. फिर, ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें: Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप को मैट लुक देने और लंबे समय तक टिकाने के लिए जानें ये बेस्ट टिप्स

ये भी पढ़ें: Facial Hair Removal Home Remedy : बिना दर्द के हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल और पाएं नेचुरल ग्लो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version