क्यों आते हैं प्याज काटने पर आंसू?
जब हम प्याज काटते हैं तो उसकी कोशिकाएं टूटती हैं और एक खास एंजाइम हवा में सल्फर युक्त गैस छोड़ता है. यह गैस आंखों से टकराकर सल्फ्यूरिक एसिड बना देती है, जिससे आंखों में जलन और आंसू आने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Masala Aloo Gobhi: झटपट तैयार करें मसालेदार आलू गोभी की सब्ज़ी, स्वाद ऐसा कि हर कोई कहे वाह!
प्याज काटने के 5 आसान और असरदार तरीके (बिना आंसू के)
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखें
ठंडा प्याज गैस को धीरे छोड़ता है, जिससे आंखों को राहत मिलती है.
तेज चाकू का इस्तेमाल करें
तेज चाकू से प्याज की कोशिकाएं कम टूटती हैं, जिससे कम गैस निकलती है.
पानी में डुबोकर काटें
प्याज को आधा काटकर पानी में डुबो दें और वहीं काटें, गैस पानी में घुल जाती है.
यह भी पढ़ें: Butterscotch Mousse: चॉकलेट नहीं, इस बार बनाएं बटरस्कॉच मूस टेस्टी भी और हेल्दी भी
मुंह में पानी भर लें
प्याज काटते वक्त मुंह में पानी रखने से गैस आपकी आंखों तक नहीं पहुंचती.
जला हुआ ब्रेड या मोमबत्ती पास रखें
इससे हवा की दिशा बदलती है और गैस आंखों में नहीं लगती.
यह भी पढ़ें: Healthy Drinks: लिवर और पेट की गंदगी के लिए बाप है ये देसी सुपरड्रिंक्स, एक बार जरूर करें ट्राइ
यह भी पढ़ें: Matar Chaat Recipe: चाट का असली स्वाद अब घर पर, ज़रूर ट्राय करें रेसिपी!