Onion Cutting Tips: प्याज काटते समय अब आंखों से नहीं गिरेगा एक भी बूंद पानी, अपनाएं ये ट्रिक्स

Onion Cutting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको प्याज काटते समय ध्यान जरूर रखना चाहिए. जब आप इन ट्रिक्स को अपनाते हैं तो प्याज काटते समय आंखों से एक भी बूंद पानी नहीं गिरता.

By Saurabh Poddar | June 22, 2025 6:52 PM
an image

Onion Cutting Tips: अगर प्याज काटते समय आपकी आंखों से आंसू की तरह बहने लगते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की और मददगार साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप प्याज काटते समय अपनाते हैं तो आपकी आंखों से एक बूंद पानी भी नहीं गिरेगा और न ही आपकी आंखें जलेंगी. तो चलिए इन हेल्पफुल ट्रिक्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.

प्याज को पानी में डुबोना फायदेमंद

अगर आप चाहते हैं कि प्याज काटते समय आपकी आंखों से पानी बहे तो ऐसे में आपको उसे काटने से आधे घंटे पहले छिलका उतारकर पानी में रख देना है. जब आप ऐसा करते हैं तो प्याज में मौजूद गैस पानी के संपर्क में आकर अच्छे से मिक्स हो जाती है और जब आप इसे काटते हैं तो आपकी आंखों से पानी भी नहीं टपकता है.

किचन हैक्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: तवे पर जम गयी मोटी काली परत? इस तरह उसे बनाएं नये जैसा

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा

काटने से पहले फ्रिज में रख दें

अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी आंखों से नहाते समय पानी आए तो आपको प्याज को काटने से पहले आधे घंटे पहले इसे फ्रिज में डालकर रख देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी आंखें जलती भी नहीं है और उसमें पानी भी नहीं आता है.

चाकू पर लगा लें नींबू का रस

आंखों से पानी को आने से रोकने का एक तरीका यह भी है कि जब आप प्याज काटने जा रहे हों तो उससे पहले चाक़ू पर नींबू का रस जरूर लगा लें. ऐसा करना भी आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

विनेगर में डुबोना फायदेमंद

प्याज काटने के दौरान अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी आंखों से पानी आए तो ऐसे में आपको इसे छीलकर कुछ देर के लिए विनेगर में डुबोकर छोड़ देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो भी आपकी आंखों से पानी नहीं आता है.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version