Onion Peel Uses: प्याज के छिलकों को फेंकना छोड़िए, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Onion Peel Uses: हर दिन के खाने में सब्जी जरूर बनाई जाती है और सब्जी में स्वाद को बढ़ाने के लिए प्याज का यूज जरूर होता है. प्याज को इस्तेमाल करते टाइम हम अक्सर इसके छिलके को फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जिन छिलकों को हम कचरा समझ कर फेंक देते हैं उसका इस्तेमाल कई चीजों के लिए कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | June 24, 2025 10:42 AM
an image

Onion Peel Uses: प्याज का इस्तेमाल खाना बनाने में बहुत आम है और ये खाने को स्वादिष्ट बनाता है. अक्सर लोग प्याज का इस्तेमाल तो कर लेते हैं मगर छिलकों को वेस्ट समझ कर फेंक देते हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि जिन छिलकों को आप कचरा समझ कर फेंक देते हैं उनका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं प्याज के छिलकों के अनोखे फायदों के बारे में. 

पौधों के लिए फायदेमंद 

अगर आप पौधों का शौक रखते हैं तो आप खाद के महत्व को जरूर जानते होंगे. खाद से पौधों को पोषण मिलता है. प्याज के छिलकों से आप पौधों के लिए खाद तैयार कर सकते हैं. खाद तैयार करने के लिए आप प्याज के छिलकों को एक जगह इकट्ठा कर लें. अब एक लीटर पानी में छिलकों को डाल दें और 24 घंटे के लिए इसे ऐसे ही रहने दें. अब इस पानी को आप पौधों में डालें. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: मानसून में स्किन रखें चमकदार, इन फेस पैक का करें यूज

बालों के लिए कारगर

आपने अक्सर प्याज के रस को बालों के लिए इस्तेमाल करते हुए लोगों को देखा होगा पर बालों के लिए आप प्याज के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट बालों की समस्या को दूर करते हैं. प्याज के छिलकों को उबाल लें और आधा कर लें. इस मिश्रण को ठंडा करें और बालों में लगा लें. ये बालों को मजबूत बनाता है और डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करने में कारगर है. 

स्किन के लिए लाभदायक

आपको जानकार हैरानी होगी कि प्याज के छिलकों का इस्तेमाल आप स्किन केयर में भी कर सकते हैं. प्याज के छिलकों से आप टोनर बना सकते हैं. ये दाग धब्बे को कम करता है और एंटी एजिंग की प्रॉब्लम को भी कम करता है. 

हेयर डाई  

प्याज के छिलके के फायदों की अगर बात करें तो इसे आप बालों को कलर करने के लिए भी कर सकते हैं. बालों के लिए आप हेयर डाई के तौर पर आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: मलाई से बने फेस पैक का कमाल, पाएं सॉफ्ट और ब्राइट स्किन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version