Onion Uttapam: नाश्ते में लाएं साउथ का तड़का, तैयार करें टेस्टी प्याज उत्तपम
Onion Uttapam: हर दिन पराठा या ब्रेड खाकर बोर हो गए हैं? और नाश्ते में कुछ नया, टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते है, तो बनाएं प्याज उत्तपम, ये डिश स्वाद में बहुत टेस्टी और लाजवाब होती हैं. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में इसकी आसान रेसिपी.
By Priya Gupta | May 30, 2025 11:25 AM
Onion Uttapam: हर दिन पराठा या ब्रेड खाते-खाते बोर हो गए हैं? और नाश्ते में कुछ नया, स्वादिष्ट और सेहतमंद ट्राई करना चाहते हैं? तो आज हम आपको स्वाद से भरपूर उत्तपम बनाने के बारे में बताने जा रहें है. ये एक ऐसा डिश है जो डोसे के घोल से बनाया जाता है. लेकिन स्वाद और बनावट में बिल्कुल उससे अलग होता है. अपने आजतक लौकी, प्याज और सूजी के उत्तपम खाएं होंगे. लेकिन, आज हम आपको सबसे अलग प्याज के उत्तपम बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. ये दिखने के साथ खाने में भी बहुत टेस्टी लगती हैं. तो चलिए जानते है इसे बनाने के बारे में.