Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हाउसवाइफ्स इस तरह बचा सकती हैं पैसे, क्या आपको पता हैं ये ट्रिक्स?

Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग जहां आसान है वहीं अगर थोड़ी समझदारी और योजना से की जाए तो आप बड़ी बचत कर सकती हैं. इस आर्टिकल में बताए गए इन टिप्स को अपनाकर हाउसवाइफ्स न केवल अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर सकती हैं, बल्कि बजट को भी संतुलित बनाए रख सकती हैं.

By Saurabh Poddar | June 16, 2025 4:33 PM
an image

Online Shopping Tips: आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गई है. घर बैठे एक क्लिक में जरूरत का हर सामान मंगाया जा सकता है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हम ज्यादा खर्च कर बैठते हैं. खासकर हाउसवाइफ्स के लिए ये समझना जरूरी हो जाता है कि कैसे वे घर का बजट भी संभालें और ऑनलाइन शॉपिंग का फायदा भी उठाएं. अगर आप एक ऐसी हाउसवाइफ हैं जिन्हें चीजें ऑनलाइन मंगवाना ज्यादा पसंद है और यह आपको आसान भी लगता है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अच्छी खासी बचत कर सकती हैं.

शॉपिंग से पहले बनाएं प्लान और लिस्ट

ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले यह तय करें कि आपको क्या-क्या खरीदना है. एक लिस्ट बना लें और उसी के अनुसार शॉपिंग करें. इससे आप बिना जरूरत के चीजें खरीदने से बच जाएंगी और फालतू खर्च भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Money Saving Tips: एक हाउसवाइफ किस तरह से बचा सकती हैं पैसे? जानें स्मार्ट टिप्स

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा

कूपन और डिस्काउंट कोड का इस्तेमाल

अक्सर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर डिस्काउंट कूपन या प्रोमो कोड दिए जाते हैं, जो पेमेंट के समय लगाए जा सकते हैं. इनका इस्तेमाल कर आप 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की बचत कर सकती हैं. इसके लिए आप डिस्काउंट कूपन उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट्स पर विजिट कर कूपन्स चेक कर सकती हैं.

फेस्टिवल सेल और ऑफर्स का करें इंतजार

ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स अक्सर फेस्टिवल्स के समय या खास सेल के दौरान भारी छूट देती हैं. अगर खरीदारी टाल सकती हैं तो ऐसे समय का इंतजार करें. यह तरीका इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और घरेलू सामान खरीदने में बहुत फायदेमंद होता है.

कैशबैक और रिवार्ड्स का उठाएं फायदा

अगर आप डिजिटल पेमेंट ऐप्स से भुगतान करती हैं तो इनसे मिलने वाले कैशबैक का फायदा उठाना न भूलें. कई बार क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग पर भी बैंकों की तरफ से रिवार्ड पॉइंट्स या कैशबैक मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय

कीमतों की तुलना करना न भूलें

कई बार एक ही प्रोडक्ट अलग-अलग वेबसाइट्स पर अलग कीमत पर उपलब्ध होता है. इसलिए खरीदारी से पहले उस प्रोडक्ट की कीमतों की तुलना जरूर करें. इसके लिए आप कीमतों की तुलना करने वाली वेबसाइट्स की मदद भी ले सकती हैं.

फ्री शिपिंग और नो-कॉस्ट ईएमआई

कई वेबसाइट्स पर एक निश्चित रकम से ऊपर की खरीदारी पर फ्री शिपिंग दी जाती है. इसके अलावा, अगर आप महंगे प्रोडक्ट्स खरीद रही हैं तो नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन चुन सकती हैं जिससे एक बार में भारी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं होती.

इंस्टेंट शॉपिंग से बचें

कई बार आकर्षक प्रोडक्ट्स देखकर हम बिना सोचे समझे खरीद लेते हैं. इससे बचने के लिए हमेशा “ऐड टू कार्ट” करें और 24 घंटे बाद फैसला लें कि वाकई वह चीज जरूरी है या नहीं.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: तवे पर जम गयी मोटी काली परत? इस तरह उसे बनाएं नये जैसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version