Optical Illusion: 10 सेकंड के अंदर बता दिया इस फोटो में है कितने सांप, तो आप हैं शत-प्रतिशत ‘GENIUS’

99% लोग इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं, आखिर ये खेल है ही दिमाग घुमाने वाला. अब देखते हैं कि आप इसे सॉल्व कर पाते हैं या नहीं. अगर नहीं सॉल्व कर पाएं तो हम आखिर में इसका जवाब जरूर देंगे. आपको बताना है कि इस फोटो में आपको कितने सांप दिखाई दे रहे हैं? तो आपका समय शुरू होता है अब.

By Shradha Chhetry | December 7, 2023 4:29 PM
an image

ऑप्टिकल इल्यूजन दिमाग को झुकाने वाली छवियां हैं जो आपकी आंखों और मस्तिष्क की क्षमताओं का परीक्षण करती हैं. इतना ही नहीं, ये बहुत दिलचस्प होती हैं और अक्सर पाठकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं.

इसके अलावा, नियमित आधार पर ऑप्टिकल इल्यूजन चुनौतियों का अभ्यास संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाने में सहायक होता है. तो चलिए आज चेक करते हैं कि आपकी आंखें कितनी तेज हैं और आज इस खेल के कितने महारथ हैं.

99% लोग इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं, आखिर ये खेल है ही दिमाग घुमाने वाला. अब देखते हैं कि आप इसे सॉल्व कर पाते हैं या नहीं. अगर नहीं सॉल्व कर पाएं तो हम आखिर में इसका जवाब जरूर देंगे. आपको बताना है कि इस फोटो में आपको कितने सांप दिखाई दे रहे हैं? तो आपका समय शुरू होता है अब.

10…..

9…..

8…..

7…..

6…..

5…..

4…..

3…..

2…..

1…..

0…..

समय समाप्त.

कई बार तस्वीर देखने के बाद भी अगर आपको जवाब नहीं मिल रहा है तो एक बार शांत होकर फिर तस्वीर को देखें, लेकिन याद रखे समय सेकेंड्स में हैं. अब आप इस परीक्षण का वास्तविक जवाब जानने के लिए इस तस्वीर को देखें.

अगर आप इस चुनौती को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने में सक्षम थे तो बधाई आपको कि आप एक शार्प ब्रेन प्लस शार्प विजन के मालिक हैं. आप अपने जीवन में तमाम भ्रमित करने वाली परिस्थितियों में भी एक सही तस्वीर को खोज निकालते हैं और बजाय भटकने के आप सही नजरिए से पूरी एकाग्रता के साथ पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं.

अगर आपको यह ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट वाकई रोचक लगा तो इसे अपने सहकर्मियों , दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और उनके भी आईक्यू का एक छोटा सा टेस्ट लीजिए. ऑप्टिकल भ्रम यानी आकर्षक छवियों में अगर वे जवाब समय सीमा में असली तस्वीर को खोज निकाले तो उनके नजरिए की तारीफ जरूर करिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version