Cake Recipe: बिना ओवन कुकर में बनाएं बच्चों का फेवरेट ओरियो केक, जानें रेसिपी

Cake Recipe: अगर आप बच्चों के लिए बिस्किट से केक बनाने का सोच रहे हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ओरियो बिस्किट से केक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बेहद आसानी से घर पर बनाकर तैयार कर सकते हैं.

By Priya Gupta | June 28, 2025 10:08 AM
an image

Cake Recipe: आज के समय में ओरियो बिस्किट लगभग हर बच्चे की पहली पसंद बन चुकी है. इसका चॉकलेटी स्वाद और क्रीमी टेक्सचर बच्चों को बहुत पसंद आता है. ऐसे में अगर बच्चों को ओरियो बिस्किट से बना केक मिल जाए, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. ओरियो केक जितना स्वादिष्ट है, उतना ही बनाने में आसान भी है. साथ ही इसे बनाने में आपको ज्यादा सामग्री या ओवन की भी जरूरत नहीं होती. 

यह केक बच्चों के बर्थडे, पार्टी या किसी भी खास मौके पर बनाया जा सकता है. तो आज हम आपको इस लेख में एक सिंपल, झटपट बनने वाली ओरियो केक रेसिपी बताएंगे, जिसे आप कम समय में और कम मेहनत में बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Broccoli Recipe: हेल्दी भी, टेस्टी भी! बच्चों और बड़ों के लिए मिनटों में बनाएं ब्रोकली फ्राई 

यह भी पढ़ें- Suji Recipe: जब भूख लगे हल्की, तो बनाएं झटपट सूजी रिंग्स

ओरियो केक बनाने की सामग्री 

  • ओरियो बिस्किट – 2 पैकेट 
  • दूध – 1 कप (गुनगुना)
  • बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • मक्खन/घी (ग्रीसिंग के लिए) – थोड़ा सा
  • चेरी, चॉकलेट चिप्स या चॉकलेट सिरप – सजावट के लिए 

यह भी पढ़ें- Corn Recipe: रिमझिम बारिश में बनाएं चटपटा तंदूरी कॉर्न, जानें आसान विधि 

ओरियो केक बनाने की विधि 

  • सबसे पहले ओरियो बिस्किट को तोड़कर मिक्सर में डालें और बारीक पाउडर बना लें. 
  • अब एक बाउल में पिसा हुआ बिस्किट पाउडर लें और उसमें धीरे-धीरे दूध मिलाएं.
  • अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग पाउडर डालें और गाढ़ा बैटर तैयार करें.
  • अब केक टिन या स्टील बर्तन को घी से ग्रीस करें और थोड़ा सा मैदा छिड़कें. 
  • बैटर को ग्रीस किए हुए टिन में डालकर थोड़ा टैप कर दें, जिससे हवा नहीं आए. 
  • अब कुकर में नमक या स्टैंड बिछाकर 5 मिनट तक प्रीहीट करें. 
  • अब केक टिन को उसमें रखें, ढक्कन बंद करें और 25–30 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. 

यह भी पढ़ें- Sabudana Recipe: चटपटे स्वाद और हल्की भूख के लिए बेस्ट है ये साबूदाना भेल, जानें विधि 

यह भी पढ़ें: Potato Skin Chips: बेकार समझकर न फेंके आलू के छिलके, बनाए स्वादिष्ट और कुरकुरी चिप्स

  • माइक्रोवेव में बनाना हो तो हाई पावर पर 5–6 मिनट तक पकाएं.
  • इसके बाद अब इसको टूथपिक से चेक करें, केक साफ निकले तो केक बनकर तैयार है.
  • ठंडा होने पर चॉकलेट सिरप, चेरी या चॉकलेट चिप्स से सजाकर सर्व करें. 
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version