Osho Quotes: धन की कमी से हैं परेशान तो करें ये 5 काम, चुंबक की तरह चिपक जाएगा पैसा

Osho Quotes: अगर आप भी जीवन में लगातार धन की तंगी से परेशान हैं, तो ओशो के ये 5 विचार आपके सोच और ऊर्जा को बदल सकते हैं. उनकी मानें तो धन को सही नजरिया, ध्यान और कृतज्ञता के साथ अपनी ओर आकर्षित किया जा सकता है. इस लेख में जानिए कैसे आप पैसों के प्रति सोच बदलकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं.

By Sameer Oraon | July 9, 2025 8:55 PM
an image

Osho Quotes: हर इंसान जिंदगी में कभी न कभी पैसे की कमी से जूझते ही हैं. इससे बाहर निकलने के लिए वह संभव कोशिश करता है लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि वह क्या करें. लेकिन ओशो की मानें तो आर्थिक तंगी होने के पीछे आपकी लाइफ स्टाइल या बाहरी हालात जरूरी नहीं होता है. पैसे की किल्लत कई बार आपकी आंतरिक ऊर्जा और सोच का भी परिणाम हो सकता है. ओशो मानते थे कि पैसा में कोई बुराई नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी उर्जा है तो जिसे आप अपनी समझ, प्रेम और जागरूकता के साथ इसे अपने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

पैसों के प्रति नजरिया बदलना जरूरी

ओशो की मानें तो इंसान को पैसे की प्रति अपनी नजरिया बदलना जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि पैसे को सम्मान दें. उसे अपने जीवन के जरूरत अनुसार ही उपयोग करें. साथ ही ओशो ने उस सोच को भी बदलने को कहा है कि पैसा बुराई की जड़ है.

Also Read: आगे बढ़ने की होड़ में आप भी करते हैं ये गलती तो हो जाएंगे बर्बाद, जिंदगी में पड़ जाएंगे अकेले

पैसी की कमी का रोना न रोयें

ओशो ने आर्थिक समृद्धि से जुड़ी से नकारात्मक बातें नहीं लाने को कहा है. उन्होंने “मेरे पास पैसे नहीं हैं”, “मैं गरीब हूं” जैसी बातें नहीं सोचने को कहा है. क्योंकि जैसा आप सोचेंगे आप वही ऊर्जा आप ब्रह्मांड को भेजेंगे. भले ही अभी आप सीमित संसाधन में अपना जीवन जीते हैं. लेकिन जब तक इसे बढ़ाने की भावना विकसित और इसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त नहीं करेंगे यह आपके पास नहीं आएगा.

देने की आदत बनाएं

ओशो मानते थे कि “जब आप दूसरों को देते हैं, तो ब्रह्मांड आपको और अधिक देने के लिए तैयार होता है.” छोटे-छोटे दान, किसी की मदद या भोजन बांटना भी आपके जीवन में सकारात्मक आर्थिक प्रवाह शुरू कर सकता है.

डर को छोड़, ध्यान से जुड़े

अक्सर लोग पैसे की तंगी से भय और असुरक्षा में डूब जाते हैं. ओशो सुझाव देते हैं कि ऐसे समय में ध्यान (Meditation) आपकी मदद कर सकता है. क्योंकि यह मन को शांत और स्थिर करता है. एक स्थिर मन ही सही फैसले ले सकता है, और वही आर्थिक दिशा बदलता है.

मेहनत जरूरी है, लेकिन सही सोच ज्यादा जरूरी

ओशो कभी भी आलस्य या भाग्य भरोसे रहने की सलाह नहीं देते थे. वे मानते थे कि कर्म भी करें और अंदर से धन को अपनाने की ऊर्जा विकसित करें. इसके लिए “स्मार्ट वर्क के साथ साथ पॉजिटिव माइंडसेट जरूरी है.

Also Read: आत्मा की शांति और जेब की गर्मी दोनों कैसे मिलेगा एक साथ? ओशो के इन 5 फॉर्मूले में छिपा है राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version