ओशो के इन 6 फार्मूले को कर लिया फॉलो तो आपके पास भागते हुए आएगा पैसा

Osho Quotes: अगर आप भी धन, सफलता और आत्मिक संतुलन चाहते हैं, तो जानिए ओशो के बताए 6 ऐसे आसान लेकिन प्रभावशाली तरीके जो न सिर्फ आपकी सोच को बदल देंगे, बल्कि पैसा भी आपकी ओर आकर्षित होगा.

By Sameer Oraon | June 17, 2025 10:11 PM
an image

Osho Quotes: ओशो ने लोगों को बेहतर जीवन के लिए केवल ध्यान और आत्मज्ञान की बात ही नहीं बतायी है, बल्कि धन कमाने के लिए आसान और आध्यात्मिक तरीके भी बताये हैं. इससे न सिर्फ आपको किसी भी फील्ड में सफलता मिलेगी बल्कि यह आपको खुशी भी देगी. महान विचारक ओशो की मानें तो धन किसी भी इंसान को अधिक स्वतंत्र और रचनात्मक बना सकता है, बशर्ते वह इसे सही दृष्टिकोण और तरीके से कमाए. आइए जानें ओशो के अनुसार धन कमाने के कुछ आसान लेकिन गहरे तरीकों के बारे में.

जो कार्य प्रेम से किया जाए, वही सबसे अधिक धन देता है

ओशो कहते हैं, “Work is love made visible.” इसका मतलब है अगर आप अपने काम से प्रेम करते हैं, तो वह काम बोझ नहीं, आनंद बन जाता है. जब आप आनंद से कोई कार्य करते हैं, तो उसमें गुणवत्ता आ जाती है, जिससे सफलता और धन स्वाभाविक रूप से आपके पास आता है.

Also Read: आत्मा की शांति और जेब की गर्मी दोनों कैसे मिलेगा एक साथ? ओशो के इन 5 फॉर्मूले में छिपा है राज

रचनात्मक बनें, कॉपी न करें

ओशो मानते हैं कि सच्चा धन उन्हीं के पास आता है जो अपने काम में मौलिकता और रचनात्मकता लाते हैं. दूसरों की नकल करके आप सीमित सफलता पा सकते हैं, लेकिन अगर आप कुछ नया करते हैं तो आपको आत्मिक संतोष और आर्थिक सफलता दोनों दिला सकता है.

ध्यान (Meditation) से बढ़ती है आर्थिक समझ

ओशो के अनुसार ध्यान सिर्फ मानसिक शांति नहीं देता, बल्कि यह आपकी समझ को गहरा करता है. इससे आप बेहतर निर्णय ले पाते हैं, जो व्यापार और निवेश दोनों में काम आता है. ध्यान करने वाला इंसान पैसे की अंधाधुंध दौड़ में शामिल नहीं होता, बल्कि वह शांत रहकर समझदारी से पैसा कमाता है.

ईमानदारी और नैतिकता को छोड़ें नहीं

ओशो कहते हैं कि बाजार में आप छल और धोखे से थोड़े समय के लिए पैसा कमा सकते हैं, लेकिन आपका पैसा तभी आपके पास टिकेगा जब आप सत्य, पारदर्शिता और नैतिकता से पैसे कमाने को देखेंगे

डर को त्यागो, जोखिम लो

ओशो मानते हैं कि जो इंसान डरता है, वह जीवन और सफलता दोनों से वंचित रह जाता है. धन कमाने के लिए जरूरी है कि आप सीमाओं से बाहर निकलें और रिस्क लेकर कोई भी काम करें.

बॉडी और माइंड को रखो संतुलित

ओशो के अनुसार, एक असंतुलित शरीर और तनावग्रस्त मन कभी भी रचनात्मकता और सफलता नहीं दे सकते. इसलिए वह योग, ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली को धन कमाने का भी हिस्सा मानते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: जीवन में कभी भी हाथ नहीं लगेगी सफलता, गलती से भी सुबह उठते साथ न करें ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version