हिम्मत हार गये हैं तो मुर्दे में भी जान भर देगी ओशो की यह 5 बातें, फिर घायल शेर की तरह लड़ेंगे

Osho Quotes: अगर आपकी जिंदगी में ऐसा वक्त आ गया है जब सब कुछ टूटता हुआ महसूस हो रहा है, तो ओशो की ये 5 बातें आपके भीतर फिर से हिम्मत और जोश भर सकती हैं. अंधेरे में दीपक जलाने की बात हो या जीवन को उत्सव की तरह जीने का संदेश- ओशो की बातें घायल शेर को भी फिर से जंग के लिए तैयार कर देती हैं. यह लेख हर उस इंसान के लिए है जो खुद से हार चुका है.

By Sameer Oraon | June 19, 2025 9:15 PM
an image

Osho Quotes: कई बार जिंदगी में ऐसे पल आते हैं जब इंसान अपनी उम्मीद खो देता है और हार मानने लगता है. रिश्तों की उलझन, करियर की चुनौतियां या अकेलेपन का दर्द. इन सभी परिस्थितियों में मन का टूटना स्वाभाविक है. लेकिन ऐसे वक्त में कोई अगर संजीवनी का काम कर सकता है, तो वह है ओशो की ऐसी 5 बातें जो आपको फिर से हिम्मत देगा. उनकी कही गई कुछ पंक्तियों में इतनी गहराई है कि सिर्फ उन्हें सुन या पढ़कर ही व्यक्ति की सोच बदलने लगती है. आइए जानते हैं ओशो की वो 5 बातें, जो हिम्मत हार चुके किसी भी इंसान को नई रोशनी दे सकती हैं.

अंधेरे को कोसने से अच्छा है, एक दीपक जला लो

ओशो ने कहा है कि जब आप अपनी जिंदगी के कठिन समय से गुजर रहे हों, तब शिकायत करना सबसे आसान होता है. लेकिन ओशो कहते हैं कि अगर हालात विपरीत हैं, तो उनकी आलोचना करने से बेहतर है कि हम खुद कोई पहल करें. इससे हमें यह शिक्षा मिलती है कि छोटी सी कोशिश इंसान के लिए बड़ी उम्मीद बन सकती है.

विफलताओं से चिपके रहने का कोई लाभ नहीं

ओशो कहते हैं कि जो बीत गया, वो बीत गया. ओशो बार-बार कहते हैं कि पिछली गलतियों या विफलताओं से चिपके रहने से केवल निराशा मिलती है. इससे हमें यह सीख मिलती है कि अगर आज को बेहतर बना लिया, तो कल खुद-ब-खुद चमकेगा.

Also Read: Unique Baby Girl Names: आपकी लाडली के लिए 10 ट्रेंडी और ‘हटके’ नाम,जो हर कोई पूछेगा

खुद को स्वीकारना, दुनिया को बदलने का पहला कदम

अक्सर हम दूसरों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर खुद को उस आधार पर बनाते हैं जैसा सामने वाला चाहता है. लेकिन ओशो कहते हैं कि जब तक हम अपने आप को वैसे नहीं अपनाएंगे जैसे हम हैं, तब तक हम सच्ची ताकत नहीं पा सकते. इसलिए पहले खुद को स्वीकार करना सीखें, तभी दुनिया में अपनी जगह बना पाएंगे.

जीवन को उत्सव की तरह जीना सीखें

ओशो का मानना था कि जीवन का उद्देश्य केवल संघर्ष नहीं, आनंद भी है. जब तक हम जीते हैं, हमें हर क्षण को पूरी ऊर्जा के साथ जीना चाहिए. चाहे जिंदगी में कितनी भी दुख तकलीफ क्यों न आ जाए

डर तुम्हें वहीं रोकता है, जहां से तुम्हें आगे बढ़ना चाहिए

डर सबसे बड़ा शत्रु होता है. ओशो कहते हैं कि जितना अधिक डरोगे, उतना ही जीवन से दूर होते जाओगे. इसलिए जिंदगी में कितना भी कठिन रास्ता क्यों न दिखाई दे, आपको हिम्मत के साथ उसी दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए.

Also Read: पकोड़े छोड़िए! बारिश के मौसम में ट्राय करें ये 3 हेल्दी मानसून स्नैक्स, घर वाले चटखारे लेकर खाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version