ओशो की इन बातों को समझा तो नहीं टूटेगा आपका प्रेम संबंध, लड़कियां Love You, Love You कहते नहीं थकेंगी

Osho Quotes: ओशो के अनुसार लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए दिखावे की नहीं, बल्कि आत्म-स्वीकृति और स्वाभाविकता की ज़रूरत होती है. जानिए ओशो के विचार.

By Sameer Oraon | May 25, 2025 6:35 PM
an image

Osho Quotes: आज के समय में लोग किसी को इंप्रेस करने के लिए वह हर कुछ करते हैं जो वह अंदर से नहीं होते. खासकर लड़के वह हर नयी चीज करते हैं जिससे सामने वाले उनकी ओर जल्दी आकर्षित हो जाए. कई बार उनकी प्लानिंग कामयाब हो भी जाती है. लेकिन वह रिश्ता लंबे समय तक टिकाऊ नहीं रहता. महान दार्शनिक ओशो ने इस संबंध में कहा था कि किसी को प्रभावित करने की कोशिश करना अपने आप में असुरक्षा और बनावटीपन को दर्शाता है. उनका मानना था कि जब आप किसी को “इंप्रेस” करने की कोशिश करते हैं, तो आप अपने वास्तविक स्वरूप को छिपाते हैं और नकली मुखौटे पहन लेते हैं. लंबे समय तक कई संबंध झूठ की बुनियाद पर ही टिकी होती है.

प्राकृतिक रहो, आकर्षण अपने आप पैदा होगा

ओशो कहते हैं, “यदि तुम अपने वास्तविक रूप में रहोगे, तो जो तुम्हारी ओर आकर्षित होगा, वह तुम्हारे अंदर मौजूद सच्चे स्वरूप से जुड़ेगा. लेकिन अगर तुम दिखावा करते हो, तो लोग उस दिखावे से जुड़ेंगे. इससे वह रिश्ता अधिक समय तक टिक नहीं सकता.” उनके अनुसार, जो लोग अपने भीतर संतुलित, आत्मविश्वासी और जीवन की गहराई को समझने वाले होते हैं, वे दूसरों को स्वाभाविक रूप से आकर्षित करते हैं.

Also Read: गर्मियों में सेहत का रक्षक है यह फल, एक बार खा लेंगे तो एनर्जी ड्रिंक पीना छोड़ देंगे

प्रेम को प्रक्रिया बनाएं, प्रदर्शन नहीं

ओशो का यह भी मानना था कि प्रेम को ‘प्राप्त करने’ की वस्तु की तरह न देखें. जब कोई लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए सिर्फ बाहरी चीजों जैसे कि कपड़े, गाड़ी, पैसा या किसी अन्य दिखावे का सहारा लेते हैं, तो वे प्रेम की प्रक्रिया को प्रदर्शन बना देते हैं. ओशो इसे एक प्रकार की मनोवैज्ञानिक हिंसा मानते हैं, जिसमें सामने वाले को प्रभावित करने की होड़ में उनकी आत्मा खो जाती है.

जो तुम हो, वही रहो

ओशो की शब्दों का मतलब निकालें तो इससे यह स्पष्ट होता है कि “जब आप किसी को पाने के लिए कुछ बनते हो जो आप वास्तव में हो नहीं. इससे आपकी प्रासंगिकता खत्म हो जाती है. और जो आप वास्तव में हो वह छिप जाता है. इसके बाद जो भी आकर्षण पैदा होता है, वह सतही होता है.

Also Read: Hair Care Tips: अब महंगे हेयर ट्रीटमेंट नहीं, इस तरीके से बालों की समस्या को करें दूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version