Mushroom Recipe: बारिश के मौसम में बनाएं गरमागरम क्रिस्पी मशरूम पकौड़ा
Mushroom Recipe: आज हम आपको मशरूम से सब्जी और चिली नहीं, मशरूम से पकौड़ा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | June 28, 2025 11:20 AM
Mushroom Recipe: बारिश का मौसम हो या शाम की चाय का समय, गरमा-गरम पकौड़ों की बात ही कुछ और होती है. ऐसे में अगर आप कुछ नया और स्वाद में भरपूर बनाना चाहते हैं, तो मशरूम पकौड़ा एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसे बनाने के बाद आपको इसकी हर बाइट में आपको खाने में चटपटा आनंद आएगा. यह रेसिपी जल्दी बनती है और मेहमानों को भी बेहद पसंद आती है. तो चलिए जानते हैं घर पर आसानी से टेस्टी मशरूम पकौड़ा बनाने के बारे में.