Palak Paratha Recipe: स्वाद और सेहत का बेस्ट कॉम्बो है ये पलाक पराठा, जानें बनाने की आसान विधि

Palak Paratha Recipe: आज हम आपको इस लेख में आलू और सत्तू का पराठा नहीं, पालक पराठा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.

By Priya Gupta | July 1, 2025 12:49 PM
an image

Palak Paratha Recipe: जब कभी कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने का मन हो, तो सबसे पहले जो ख्याल आता है कि कुछ हेल्दी और पेट भरने वाला खाए. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में पालक पराठा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. पालक पराठा आयरन, फाइबर और विटामिन से भरपूर होता है. जो बच्चों और महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है. चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.

पालक पराठा बनाने की सामग्री

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • पालक की प्यूरी – 1 कप (उबाले हुए पालक को पीस लें)
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 या 2 (बारीक कटी हुई)
  • हल्दी, जीरा पाउडर, गरम मसाला – आधा चम्मच
  • नमक – स्वाद के अनुसार
  • तेल / घी – पराठा सेकने के लिए

पालक पराठा बनाने की विधि

यह भी पढ़ें- Masala Papad Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तीखे स्वाद और कुरकुरेपन से भरा मसाला पापड़

  • सबसे पहले पालक के पत्तों को अच्छी तरह धो लें, फिर थोड़ा पानी डालकर उबालें और फिर ठंडा करके मिक्सी में पीस लें.
  • अब एक बड़ा बाउल लें, उसमें आटा डालें. फिर इसके ऊपर से पालक प्यूरी, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, मसाले और नमक डालें.
  • आटा में थोड़ा सा पानी मिलाएं और एक सॉफ्ट सा आटा गूंथ लें. फिर इसे ढककर 10-15 मिनट रख दें.
  • अब लोइयां बनाएं, बेलन से बेल लें और गरम तवे पर सेकें. इसके ऊपर से थोड़ा घी या तेल लगाएं और दोनों साइड से सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • तैयार हुए पालक पराठा को दही या चटनी के साथ गरमागरम परोसें.

यह भी पढ़ें- Namkeen Recipe: बाजार से नहीं… अब घर पर बनाएं मूंग दाल नमकीन, जानें आसान विधि

यह भी पढ़ें- Mushroom Recipe: बारिश के मौसम में बनाएं गरमागरम क्रिस्पी मशरूम पकौड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version