Paneer Manchurian: पार्टी हो या संडे स्पेशल, घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट पनीर मंचूरियन
Paneer Manchurian: पनीर का नाम सुनते हैं मन में ख्याल आता है, पनीर चिली का. लेकिन, आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर पनीर मंचूरियन बनाने के बारे में बताने जा रहें है, चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | May 14, 2025 8:07 AM
Paneer Manchurian: पनीर मंचूरियन एक स्वादिष्ट इंडो-चाइनीज डिश है जो खासतौर पर बच्चों और बड़े दोनों को बहुत पसंद आती है. इसको पनीर के टुकड़ों को मसालेदार घोल में लपेटकर कुरकुरा तला जाता है और तीखी और चटपटी सॉस में पकाया जाता है. आप इसे दो तरह से बना सकते हैं सूखा (ड्राई) और ग्रेवी के साथ. ये डिश पार्टी, खास मौकों या शाम के समय बहुत अच्छी लगती है और घर पर आसानी से बन जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर पनीर मंचूरियन बनाने के बारे में बताने जा रहें है, चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
सबसे पहले पनीर के टुकड़ों को हर भाग में काट लें, फिर एक बाउल में कॉर्नफ्लोर, मैदा, नमक, काली मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट मिलाएं और इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
इसके बाद पनीर के टुकड़ों को इस घोल में अच्छी तरह से लपेटें.
अब एक कढ़ाई में गरम तेल करके इन पनीर के टुकड़ों को धीमी आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें और निकालें.
इसके बाद फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करें और इसमें लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का भूनें.
अब इसमें प्याज और शिमला मिर्च डालकर हल्का कुरकुरा होने तक भूनें, फिर इसमें सोया सॉस, टोमेटो सॉस, चिली सॉस और विनेगर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
फिर इसमें स्वादानुसार नमक, काली मिर्च और कॉर्न फ्लोर का घोल डालें और इसे 1 मिनट तक पकाएं जब तक ग्रेवी गाढ़ी न हो जाए.
अंत में तले हुए पनीर को ग्रेवी में डालें और इसे अच्छे से मिक्स करके गैस बंद कर दें.
अब गरमा गरम पनीर मंचूरियन को नूडल्स या स्नैक्स के रूप में परोसें.