Paneer Momo: घर पर चाहिए स्ट्रीट फूड वाला टेस्ट, बनाएं पनीर मोमोज
Paneer Momo: अगर आप भी स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं और घर पर इसका मजा लेना चाहते हैं तो आप पनीर मोमो को ट्राई कर सकते हैं. इस रेसिपी का फ्लेवर भी बिल्कुल मार्केट में मिलने वाले मोमो की तरह है.
By Sweta Vaidya | June 8, 2025 12:50 PM
Paneer Momo: दिन भर की थकावट को दूर करने और माइंड को रिफ्रेश करने के लिए लोग शाम के टाइम में अक्सर बाहर टहलने के लिए जाते हैं. शाम के वक्त में मौसम अगर सुहावना हो तो कुछ टेस्टी खाने का मन करता है. ऐसे में अगर गरमागरम मोमोज मिल जाए तो बात बन जाती है. कई बार लोग बाहर का खाना प्रेफर नहीं करते. ऐसी स्थिति में आप घर पर पनीर मोमो बना सकते हैं. टमाटर और मिर्च की चटनी के साथ इसे सर्व करें.
पनीर मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथे. एक बड़े बाउल में मैदा लें. इसमें थोड़ा नमक और एक चम्मच तेल डालकर आटा गूंथ लें. अब आटे को ढककर रेस्ट करने के लिए रख दें. इसे करीब 15 से 20 मिनट तक के लिए रेस्ट पर रखें.
अब बारी आती है फिलिंग बनाने की. फिलिंग तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालें और इसमें बारीक कटा प्याज को डाल दें. अब इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक को डालकर फ्राई करें. अब इसमें शिमला मिर्च को भी डाल दें. आप चाहे तो इसमें अपने पसंद की और भी सब्जी को डाल सकते हैं.
जब ये पक जाए तो इसमें आप पनीर को डालें. नमक, सोया सॉस और काली मिर्च को मिक्स करें. एक मिनट के बाद गैस से हटा दें. इसके ऊपर बारीक कटे हुए प्याज के पत्ते को डालें.
अब मोमो बनाने के लिए आप आटे से छोटे बॉल लें और इसे पतला बेलें. बीच में पनीर स्टफिंग को रखें और इसे मोमो का शेप दें. इस तरह से सारे मोमो को तैयार कर लें.
अब एक स्टीमर में पानी डालें और गर्म करें. स्टीमर के प्लेट के ऊपर तेल लगाएं और इसके ऊपर मोमो को रखें. इसे आपको 10-15 मिनट के लिए स्टीम करना है. स्टीम करने के बाद इसे निकाल लें और टमाटर और मिर्ची की चटनी के साथ सर्व करें.