Paneer Tikka Sandwich: बच्चों को लंच बॉक्स में दें स्पेशल सरप्राइज, बनाएं डिलीशियस पनीर टिक्का सैंडविच
Paneer Tikka Sandwich: बच्चों को स्नैक्स में देना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें ये टेस्टी पनीर टिक्का सैंडविच. इस सैंडविच का स्वाद बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आएगा. तो आइए जानते हैं इस सैंडविच को बनाने की विधि.
By Sweta Vaidya | July 11, 2025 1:03 PM
Paneer Tikka Sandwich: सैंडविच तो आपने कई बार ट्राई किया होगा. इसे कई तरीकों से और अलग अलग चीजों से तैयार किया जाता है. ये बच्चों को भी बहुत पसंद आती है. इसे आप स्नैक या बच्चों के लंच में भी दे सकते हैं. सैंडविच में अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप पनीर टिक्का सैंडविच की रेसिपी को बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
पनीर टिक्का सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में गाढ़ा दही, अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, नमक और नींबू रस को डालें और इसए अच्छे से मिक्स करें.
अब तैयार किये हुए मिश्रण में आप इसमें पनीर के क्यूब, प्याज और शिमला मिर्च डालें और अच्छे से मिक्स करें. इस मिश्रण को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब एक पैन में तेल को गर्म करें. इसमें आप तैयार किया हुआ पनीर को डालें और इसए अच्छे से पकाएं. सब्जियों को अच्छे से पकाने के बाद आप इसे निकाल लें.
सैंडविच तैयार करने के लिए आप ब्रेड को लें और इस पर हरी चटनी को लगाएं. ब्रेड की दूसरी तरफ आप बटर को लगाएं. अब तैयार किए हुए मिश्रण को आप इसके ऊपर डालकर फैला दें. इसे दूसरे ब्रेड से कवर कर दें. अब तवे पर दोनों तरफ से कुरकुरा और सुनहरा होने तक सेकें. तैयार है आपका पनीर टिक्का सैंडविच.