Pankaj Udhas Songs : ‘चिट्ठी आई है’ और ‘चांदी जैसा रंग है’ जैसे गानों से पंकज उधास फैंस के दिल में हमेशा रहेंगे

चिट्ठी आई है, आज भी लोगों के आंखें नम कर देता है. वहीं चांदी जैसा रंग है तेरा... बेहद रोमांटिक गाना है. इसी तरह का एक गीत है-तू मिल गया तो चांदनी रातों का क्या करें.

By Rajneesh Anand | February 27, 2024 11:33 AM
an image

Pankaj Udhas Songs : मशहूर गजल गायक पंकज उधास का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना उनकी बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थे. पंकज उधास के प्रशंसक उनके निधन से सदमे में हैं.


पंकज उधास भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चर्चित गजल और गीत हमेशा रहेंगे जिनके जरिए वे अपने प्रशंसकों के दिलों में जिंदा रहेंगे. आज जब पंकज उधास नहीं हैं, उनके गाए गीत सबके जेहन में आ रहे हैं और उनके जरिए प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नाम फिल्म का गाना चिट्ठी आई है, आज भी लोगों के आंखें नम कर देता है. वहीं चांदी जैसा रंग है तेरा… बेहद रोमांटिक गाना है. इसी तरह का एक गीत है-तू मिल गया तो चांदनी रातों का क्या करें. आइए सुनें पंकज उधास के ऐसे ही दिल को छू लेने वाले गीत और गजल.

चिट्ठी आई है वतन से…

चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे…

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार

थोड़ी-थोड़ी पिया करो

निकलो ना बेनकाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version