Parda Biryani: खास मौके पर बनाएं पर्दा बिरयानी, स्वाद और खुशबू से जीतें अपनों का दिल
Parda Biryani: बिरयानी का स्वाद हर किसी को दिवाना बना देता है, ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में पर्दा बिरयानी बनाने के बारे में बताने जा रहें है.
By Priya Gupta | May 14, 2025 2:56 PM
Parda Biryani: बिरयानी का स्वाद अपने आप में भी बहुत खास और स्वाद से भरा होता है. लेकिन, पर्दा बिरयानी एक शाही और खास अंदाज में परोसी जाने वाली बिरयानी है, जिसकी सबसे बड़ी खूबी होती है – इसका पर्दा. ये परदा बिरयानी को चारों तरफ से ढकता है. जब इसे परोसा जाता है और पर्दा हटाया जाता है, तो इसकी महक और स्वाद हर किसी को दीवाना बना देता है. इसे आप खास मौके पर मेहमानों के लिए घर पर आसानी से बना सकते हैं. चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में पर्दा बिरयानी बनाने के बारे में विस्तार से.
पर्दा बिरयानी बनाने की सामग्री
बिरयानी चावल – 500 ग्राम
तेजपत्ता – 1
बड़ी इलायची – 2-4
दालचीनी – 3 टुकड़ा
नमक – स्वाद अनुसार
पनीर – 500 ग्राम (आप उसकी जगह चिकन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)