पढ़ाई करने के लिए समय निर्धारित करें
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अपना होमवर्क भी खुद करें और पढ़ाई से भी दूर न भागे तो ऐसे में आपको उनके लिए पढ़ाई करने के लिए एक समय निर्धारित करना चाहिए. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप उस समय को थोड़ा-थोड़ा करके बढ़ाते जाएं. पहले दिन उन्हें सिर्फ एक घंटे पढ़ाई करने के लिए बैठाएं बाद में धीरे-धीरे इसे तीन घंटे तक भी ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता
बीच-बीच में देते रहें ब्रेक
अगर आपका बच्चे काफी लंबे समय से बैठकर पढ़ाई कर रहा है तो आपको उसे बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए ब्रेक लेने देना चाहिए. एक्सपर्ट्स के अनुसार हर आधे घंटे में 5 मिनट का ब्रेक देना सही होता है. बता दें जब बच्चे लगातार पढ़ाई करते रहते हैं तो उन्हें चीजों में फोकस करने में और टॉपिक्स को समझने में परेशानी होती है.
बैठने की जगह का रखें ख्याल
इस बात का ख्याल रखें कि आपके बच्चे जिस जगह पर पढ़ने के लिए बैठ रहे हैं वह जगह पॉजिटिव हो. पढ़ाई करने के लिए इन्हें चेयर और टेबल दें और साथ ही दीवारों में कुछ मोटिवेशनल कोट्स भी चिपकाएं. साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आपका बच्चा जिस कमरे में होमवर्क कर रहा हो या फिर पढ़ाई कर रहा हो उस कमरे में स्मार्टफोन या फिर टीवी मौजूद न हो.
खुद भी करें उनकी मदद
कई बार ऐसा होता है कि आपके बच्चे को किसी टॉपिक को समझने में परेशानी होती है जिस वजह से वह इसका सोल्यूशन ढूंढने के लिए आपके पास आते हैं. अगर आपके बच्चे को कोई भी चीज समझने में परेशानी हो रही है तो बिना चिड़चिड़ाये उसे चीजों को समझाएं. जब आप ऐसा करते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि आप उनके साथ हैं अगर वे कहीं पर फंसते हैं तो.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत