Parenting Tips: खुद होमवर्क करने बैठ जाएगा बच्चा और पढ़ाई भी करेगा मन लगाकर, ये सीक्रेट टिप्स बच्चे के अंदर जगाएंगे दिलचस्पी

Parenting Tips: अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं और वे होमवर्क के नाम से या फिर पढ़ाई के नाम से घबराने लगते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे का मन पढ़ाई में लगवाने में मदद कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | July 29, 2025 3:43 PM
an image

Parenting Tips: अक्सर जो छोटे बच्चे होते हैं वे होमवर्क या फिर पढ़ाई का नाम सुनते ही नखरे करने लगते हैं और कमरे से उठकर भाग जाते हैं. जब ऐसा होता है पैरेंट्स को भी उनके पीछे भागना पड़ता है और उन्हें बार-बार चीजों को समझाना पड़ता है. आज के समय में अगर देखा जाए तो किसी भी माता-पिता के पास उतना समय नहीं है कि वे अपना पूरा समय अपने बच्चे के पीछे की लगा पाए और उसे होमवर्क या फिर पढ़ाई करवाने बैठा पाएं. अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो आज की यह आर्टिकल आपके काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपनाना शुरू कर देते हैं तो आपके बच्चे अपना होमवर्क भी खुद करने लगते हैं और पढ़ाई से भी दूर नहीं भागते हैं. जब आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो आपके बच्चे के अंदर पढ़ाई को लेकर दिलचस्पी जागने लग जाती है.

पढ़ाई करने के लिए समय निर्धारित करें

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अपना होमवर्क भी खुद करें और पढ़ाई से भी दूर न भागे तो ऐसे में आपको उनके लिए पढ़ाई करने के लिए एक समय निर्धारित करना चाहिए. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप उस समय को थोड़ा-थोड़ा करके बढ़ाते जाएं. पहले दिन उन्हें सिर्फ एक घंटे पढ़ाई करने के लिए बैठाएं बाद में धीरे-धीरे इसे तीन घंटे तक भी ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता

बीच-बीच में देते रहें ब्रेक

अगर आपका बच्चे काफी लंबे समय से बैठकर पढ़ाई कर रहा है तो आपको उसे बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए ब्रेक लेने देना चाहिए. एक्सपर्ट्स के अनुसार हर आधे घंटे में 5 मिनट का ब्रेक देना सही होता है. बता दें जब बच्चे लगातार पढ़ाई करते रहते हैं तो उन्हें चीजों में फोकस करने में और टॉपिक्स को समझने में परेशानी होती है.

बैठने की जगह का रखें ख्याल

इस बात का ख्याल रखें कि आपके बच्चे जिस जगह पर पढ़ने के लिए बैठ रहे हैं वह जगह पॉजिटिव हो. पढ़ाई करने के लिए इन्हें चेयर और टेबल दें और साथ ही दीवारों में कुछ मोटिवेशनल कोट्स भी चिपकाएं. साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आपका बच्चा जिस कमरे में होमवर्क कर रहा हो या फिर पढ़ाई कर रहा हो उस कमरे में स्मार्टफोन या फिर टीवी मौजूद न हो.

खुद भी करें उनकी मदद

कई बार ऐसा होता है कि आपके बच्चे को किसी टॉपिक को समझने में परेशानी होती है जिस वजह से वह इसका सोल्यूशन ढूंढने के लिए आपके पास आते हैं. अगर आपके बच्चे को कोई भी चीज समझने में परेशानी हो रही है तो बिना चिड़चिड़ाये उसे चीजों को समझाएं. जब आप ऐसा करते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि आप उनके साथ हैं अगर वे कहीं पर फंसते हैं तो.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1134_post_3629966
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version