रूखे और फटे हुए होंठ
शरीर में हो रही पानी की कमी की सबसे बड़ी निशानी है फटे और रूखे होंठ. अगर आपके बच्चे के होंठ रूखे और फटे हुए दिखाई दे रहे हैं तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि उसके शरीर में पानी की कमी होनी शुरू हो गयी है. जब शरीर में पानी की कमी होती है तो सबसे पहले आपको यही संकेत दिखाई देते हैं.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
कम पेशाब करना
अगर आपके बच्चे बाथरूम जाना कम कर देते हैं या फिर जितनी बार उन्हें बाथरूम जाना चाहिए उतनी बार नहीं जा रहे हैं तो यह भी एक वार्निंग सिग्नल है. अगर आपको ऐसा कुछ दिखाई तो समझ जाएं कि आपके बच्चे के शरीर में पानी की कमी हो रही है और उसे ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की जरूरत है.
गाढ़े पीले रंग का पेशाब होना
गर्मियों के दिनों में आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि उनके पेशाब का रंग क्या है. अगर आपके बच्चे के पेशाब का रंग गाढ़ा पीला है तो यह चेतावनी है कि उसके शरीर में पानी की गंभीर कमी हो रही है. अगर ऐसा हो तो आपको उसे पानी पिलाना शुरू कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: मां-बाप की इन आदतों से सभी के सामने शर्मिंदा हो जाते हैं बच्चे, पैरेंट्स से जीवनभर करते हैं नफरत
थकान या फिर काफी ज्यादा नींद
गर्मियों के इन दिनों में अगर आपको आपके बच्चे हद से ज्यादा थके हुए या फिर दिनभर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि उसके शरीर में पानी की कमी हो रही है. शरीर में पानी की कमी होने पर भी आपके बच्चे थके हुए और कम एनर्जेटिक महसूस करते हैं.
सिरदर्द या फिर चिड़चिड़ाहट
बच्चों में चिड़चिड़ाहट और सिरदर्द की समस्या को हमें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. खासतौर पर जब वे खेलकर आ रहे हैं या फिर उन्होंने अपना पसंदीदा काम किया हो. अगर आपके बच्चे के साथ ऐसा हो रहा है तो यह शरीर में हो रही पानी की कमी की तरफ इशारा करता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: सोने से पहले बच्चों से कही गयी ये बातें उनके दिमाग को कर देती हैं डैमेज, कहीं आप भी तो अनजाने में नहीं कह रहे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.