बच्चों से बात न करना: कुछ माता-पिता बच्चों की बातें नहीं सुनते या समझते नहीं. इससे बच्चे अपने दिल की बात आपसे शेयर नहीं कर पाते. बच्चों से रोज थोड़ा समय बात करने की आदत बनाएं.
ज्यादा बचाना: बच्चों को हर मुश्किल से बचाना सही नहीं होता. इससे वे खुद से सीखने का मौका खो देते हैं. उन्हें छोटी-छोटी मुश्किलों का सामना करने दें ताकि वे मजबूत बनें.
बार-बार डांटना: गलतियां हर बच्चे से होती हैं. बार-बार डांटने से बच्चे डर जाते हैं और मनोबल कम होता है. प्यार से समझाना और सही रास्ता दिखाना ज्यादा अच्छा होता है.
बहुत सख्ती करना: कड़क नियम बनाने से बच्चे दबाव महसूस करते हैं. इससे वे आपके साथ खुलकर नहीं बोल पाते. थोड़ी नरमी और प्यार के साथ अनुशासन दें.
बच्चों के साथ समय न बितान: काम-धंधे में बिजी रहने से बच्चों के लिए समय कम निकल पाता है. इससे बच्चे अकेले महसूस करते हैं. रोज कम से कम थोड़ा वक्त बच्चों के साथ बिताएं.
Parenting Tips: सही परवरिश के लिए क्या करें?
- बच्चों की बात ध्यान से सुनें.
- उन्हें खुद निर्णय लेने दें.
- गलती होने पर गुस्सा न करें, प्यार से समझाएं.
- अनुशासन प्यार और धैर्य से दें.
- रोज थोड़ा समय बच्चों के साथ बिताएं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अच्छे माता-पिता बनने के लिए अपनाएं ये 7 आसान टिप्स, हर पैरेंट को जानना जरूरी
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपकी ये 3 गलतियां कर सकती हैं आपके बच्चे का भविष्य बर्बाद, क्या आप जानते हैं?
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चा पढ़ाई में पीछे क्यों रह जाता है? 90% पैरेंट्स कर रहे हैं ये आम गलती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.