Parenting Tips: बच्चा हर बात पर जिद करता है? अपनाएं ये जादुई ट्रिक्स और देखें कमाल

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी बात-बात पर जिद करता है, तो घबराने की जरूरत नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ आसान और असरदार टिप्स, जो आपके बच्चे का व्यवहार धीरे-धीरे बदल देंगी.

By Shubhra Laxmi | July 17, 2025 2:34 PM
an image

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा आज्ञाकारी, समझदार और शांत स्वभाव का हो. लेकिन जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, वह अपनी बात मनवाने के लिए जिद करना शुरू कर देता है. कई बार ये जिद छोटी-छोटी बातों पर होती है, लेकिन धीरे-धीरे यही आदत परेशानी बन सकती है. ऐसे समय में बच्चों को डांटना या गुस्सा करना काम नहीं आता, बल्कि समझदारी और प्यार से की गई पैरेंटिंग ज्यादा असर दिखाती है. अगर आपका बच्चा भी बात-बात पर जिद करता है, तो घबराने की जरूरत नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ आसान और असरदार टिप्स, जो आपके बच्चे का व्यवहार धीरे-धीरे बदल देंगी.

Parenting Tips: बच्चे को पहले पूरी बात कहने दें

जब बच्चा जिद कर रहा हो, तो पहले उसे पूरी बात कहने दें. बीच में टोकने से वह और चिढ़ सकता है. जब आप उसकी बात सुनेंगे, तो उसे लगेगा कि आप उसकी भावनाओं को समझते हैं. इससे जिद धीरे-धीरे कम होने लगती है.

Parenting Tips: ‘ना’ की जगह समझदारी से ‘हां’ कहें

हर बात पर साफ-साफ “ना” कहना बच्चे को और जिद्दी बना सकता है. उसकी बात को पूरी तरह मना करने के बजाय विकल्प दें. जैसे, “अभी नहीं, लेकिन थोड़ी देर बाद कर सकते हैं.” इस तरह बच्चा सीमाएं भी सीखेगा और खुद को अनदेखा महसूस नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चा पढ़ाई में कमजोर क्यों हो रहा है? ये 5 रहस्य जानना जरूरी है

Parenting Tips: अच्छे व्यवहार पर तुरंत तारीफ करें

जब बच्चा सहयोग करता है या बिना जिद के मान जाता है, तो उसकी तारीफ जरूर करें. इससे बच्चा पॉजिटिव बिहेवियर को दोहराने लगेगा.

Parenting Tips: रूटीन में बदलाव लाएं

कई बार बच्चे एक ही दिनचर्या से बोर होकर जिद करने लगते हैं. खेल, कहानी, या आउटडोर एक्टिविटी से उनका मूड बदल सकता है. रूटीन में हल्का बदलाव उन्हें व्यस्त और खुश रखता है, जिससे जिद की नौबत कम आती है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना गुस्से के बच्चों से बात कैसे मनवाएं? ये टिप्स करेंगी मदद

Parenting Tips: बच्चे के सामने खुद शांत रहें

अगर आप बच्चे की जिद पर चिल्लाएंगे या गुस्सा करेंगे, तो वह भी वैसा ही व्यवहार सीखेगा. ज़िद के समय शांत रहना और ठंडे दिमाग से जवाब देना सबसे असरदार तरीका है. बच्चा धीरे-धीरे आपके रिएक्शन से सीखने लगेगा.

Parenting Tips: बच्चे को डिस्ट्रैक्ट करें, लेकिन स्मार्ट तरीके से

कभी-कभी जिद का कारण सिर्फ ध्यान खींचना होता है. ऐसे में तुरंत माहौल बदल दें, जैसे कोई मजेदार सवाल पूछें या कोई खेल शुरू करें. इससे बच्चा जिद को भूलकर नई एक्टिविटी में लग जाता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपका बच्चा मोबाइल की दुनिया में खो गया है? ये सच्चाई आपकी आंखें खोल देगी

ये भी पढ़ें: Baby Care Tips: पहले साल में ये 7 चीजें बिल्कुल न करें, वरना बच्चे की सेहत पर पड़ेगा असर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version