साफ-सफाई को नजरअंदाज करना
अगर माता-पिता होने के बावजूद भी आप अपने आस-पास की सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं तो आपके बच्चे भी ऐसा ही सीखते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें तो यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप भी ऐसा ही करना शुरू कर दें. जब आप साफ-सफाई का ख्याल रखते हैं तो आपके बच्चे भी ऐसा करना सीख जाते हैं.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
हर बात पर झूठ कहना
अगर आप बच्चों के सामने झूठ कहते हैं तो वे भी ऐसा करना ही सीखते हैं. पैरेंट्स को यह बात समझ ही नहीं आती कि उनके बच्चे उन्हीं की वजह से झूठ कहना सीख रहे हैं और कह भी रहे हैं. अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके बच्चे आगे चलकर चीजों से निपटने के लिए झूठ का सहारा ले तो आपको हर कीमत पर उनके सामने झूठ कहने से बचना चाहिए.
दिनभर मोबाइल या फिर टीवी के सामने बैठे रहना
आजकल शायद ही कोई ऐसा बच्चा हो जिसे या तो टीवी की या फिर स्मार्टफोन की लत न लगी हुई हो. कई बार पैरेंट्स अपने बच्चे की इस आदत से नाराज रहते हैं लेकिन उन्हें यह बात समझ में नहीं आती है उन्हीं की वजह से उनके बच्चे को इन चीजों की आदत पड़ी हुई है. अगर आप अपना ज्यादातर समय मोबाइल और टीवी के बीच बिताएंगे तो आपके बच्चे भी ऐसा ही करेंगे.
बात-बात पर गुस्साना या फिर चिड़चिड़ाना
अगर आप दूसरों पर गुस्सा करते हैं या फिर हर समय चिड़चिड़ाये हुए रहते हैं तो इसका असर आपके बच्चों पर भी पड़ना तय है. आपो गुस्सा करते हुए देखकर वे भी वे भी ऐसा ही करना शुरू कर देते हैं. कई बार आपके बच्चे हाथ तक उठाना सीख जाते हैं. आपको गुस्सा करते देख और चिड़चिड़ाते हुए देखकर उन्हें ऐसा लगता है कि अगर उन्हें अपनी कोई बात मनवानी है तो यही एक तरीका है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: सोने से पहले बच्चों से कही गयी ये बातें उनके दिमाग को कर देती हैं डैमेज, कहीं आप भी तो अनजाने में नहीं कह रहे