Parenting Tips: गर्मी की छुट्टियों में मस्ती भी-पढ़ाई भी, जानिए बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके 

Parenting Tips: गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए सिर्फ आराम करने का समय नहीं होती, बल्कि उन्हें कुछ नया सिखाने और उन्हें हर तरह से बेहतर बनाने का अच्छा मौका भी देते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण पेरेंटिंग टिप्स, जिससे आप अपने बच्चे को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

By Priya Gupta | May 10, 2025 10:41 AM
feature

Parenting Tips: गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए मस्ती और आराम से भरी होती हैं. लेकिन इस समय आपके बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बंद नहीं होनी चाहिए. अगर इस समय आप थोड़ा समझदारी से काम लेंगे, तो बच्चे की छुट्टियों में भी बिना बोर हुए उनको बहुत कुछ सीख सकते हैं. अगर आप बच्चों को प्यार से, खेल-खेल में और नियम के साथ पढ़ाएंगे, तो आपका बच्चा खुद पढ़ने को गर्मी की छुट्टी में भी बैठेगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कुछ आसान तरीके, जिससे आप गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों को आराम से और मजेदार तरीके से पढ़ा सकते हैं. 

बाहर जाकर दोस्तों से मिलने दें

बच्चों को केवल घर में पढ़ाई कराना सही नहीं है. इसके लिए बच्चों को दोस्तों के साथ बाहर खेलने दें, रिश्तेदारों से मिलाएं या किसी पास की जगह घुमाने ले जाएं.  इससे उनका मन भी अच्छा रहेगा और वह बाहर के नई चीजों को भी जानेगा. 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: जब बच्चा बड़ा होने लगे, तो परवरिश में ना करें ये चूक, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स 

जबरदस्ती न पढ़ाएं

गर्मी की छुट्टियों का मतलब आराम भी है. इसलिए बच्चों को डांटकर या दबाव डालकर पढ़ाना सही नहीं है. अगर वे मजे से पढ़ेंगे तो वह खुद ज्यादा जल्दी सीखेंगे. इसके अलावा, आप उन्हें बीच-बीच में तोहफा देकर उनकी तारीफ करें. 

क्रिएटिव करने को कहें

बच्चों से रोज कुछ नया करने को कहें, जिससे वे नया सोचे और नया बनाना सीखें. 

पढ़ाई को खेल जैसा बनाएं

अगर पढ़ाई मजेदार हो तो बच्चे खुद ही सीखने को मन बनाने लगता है. इसके लिए कुछ मजेदार तरीके अपनाएं. जैसे – गिनती सीखने के लिए – लूडो या गणित के कार्ड टाइप गेम्स खेलें, अंग्रेज़ी के शब्द सिखाने के लिए – शब्दों की पजल बनाएं, साइंस के लिए – घर पर छोटे-छोटे प्रयोग कराएं. 

हर रोज कुछ नया सिखाएं

आप बच्चों को रोज एक नया टास्क दें जिससे आपका बच्चा नई चीजे को सीखे. भारत और विश्व के बारे में चल रही घटनाओं से अवगत कराएं. 

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अब नहीं कहेंगे ‘पढ़ लो बेटा’, बिना डांटे पढ़ने बैठ जाएगा बच्चा, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों की इन गलतियों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं तो काबू में नहीं आएंगे बच्चे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version