बाहर जाकर दोस्तों से मिलने दें
बच्चों को केवल घर में पढ़ाई कराना सही नहीं है. इसके लिए बच्चों को दोस्तों के साथ बाहर खेलने दें, रिश्तेदारों से मिलाएं या किसी पास की जगह घुमाने ले जाएं. इससे उनका मन भी अच्छा रहेगा और वह बाहर के नई चीजों को भी जानेगा.
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: जब बच्चा बड़ा होने लगे, तो परवरिश में ना करें ये चूक, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स
जबरदस्ती न पढ़ाएं
गर्मी की छुट्टियों का मतलब आराम भी है. इसलिए बच्चों को डांटकर या दबाव डालकर पढ़ाना सही नहीं है. अगर वे मजे से पढ़ेंगे तो वह खुद ज्यादा जल्दी सीखेंगे. इसके अलावा, आप उन्हें बीच-बीच में तोहफा देकर उनकी तारीफ करें.
क्रिएटिव करने को कहें
बच्चों से रोज कुछ नया करने को कहें, जिससे वे नया सोचे और नया बनाना सीखें.
पढ़ाई को खेल जैसा बनाएं
अगर पढ़ाई मजेदार हो तो बच्चे खुद ही सीखने को मन बनाने लगता है. इसके लिए कुछ मजेदार तरीके अपनाएं. जैसे – गिनती सीखने के लिए – लूडो या गणित के कार्ड टाइप गेम्स खेलें, अंग्रेज़ी के शब्द सिखाने के लिए – शब्दों की पजल बनाएं, साइंस के लिए – घर पर छोटे-छोटे प्रयोग कराएं.
हर रोज कुछ नया सिखाएं
आप बच्चों को रोज एक नया टास्क दें जिससे आपका बच्चा नई चीजे को सीखे. भारत और विश्व के बारे में चल रही घटनाओं से अवगत कराएं.
यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अब नहीं कहेंगे ‘पढ़ लो बेटा’, बिना डांटे पढ़ने बैठ जाएगा बच्चा, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों की इन गलतियों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं तो काबू में नहीं आएंगे बच्चे