रोल मॉडल बनें
एक बेटे के लिए उसका पिता एक रोल मॉडल होता है. आपका बच्चा आप ही को देखकर चीजों को सीखता है. आप कोशिश करें कि वह आपकी अच्छी आदत को अपने लाइफ में अपना सके.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: टीनएज में अपनी बेटी को बताएं कुछ जरूरी बातें, जीवनभर आएंगी काम
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को बात-बात पर डांटना पड़ सकता है भारी, जानें इससे होने वाले नुकसानों को
ईमानदार बनना और सही व्यवहार करना
अपने बेटे को सबसे अच्छी सीख जो आप दे सकते हैं वह है ईमानदार होना. उसे ईमानदारी का महत्व समझाएं. किसी भी इंसान से किस तरह का बर्ताव करना है इस बात की सीख भी आप उसे दे सकते हैं. अपने बेटे को महिलाओं का सम्मान किस तरह किया जाना चाहिए इसकी सलाह भी जरूर दें.
जिम्मेदार बनाएं
हमारी जिंदगी में कई परेशानियां भी आती है. पेरेंट्स का फर्ज है कि वे जीवन से जुड़ी कठिनाई के बारे में बेटे को बता दें. अपने बेटे को इन परेशानियों से लड़ने के लिए तैयार रहने की सीख देना बहुत जरूरी है. किसी भी परिस्थिति में अपने आप को किस तरह से शांत रखा जाए आप खुद एक उदाहरण के रूप में बता सकते हैं. आप उन्हें अपने कामों को लेकर जिम्मेदार होने की भी सलाह जरूर दें.
खुल कर अपनी बातों को करना
अक्सर लड़कों में देखा जाता है कि वह अपने दिल की बातें दूसरों के सामने व्यक्त नहीं कर पाते हैं. ये उनके ऊपर प्रभाव डालता है. एक पिता के रूप में अपने बेटे को अपनी बातों और भावनाओं को खुलकर बताने की सीख दें. यह भी बताएं किस तरह से वह इन इमोशन से डील कर सकते हैं .
यह भी पढ़ें: Exam Tips: परीक्षा में अव्वल आएगा आपका बच्चा, इन तरीकों को करें फॉलो