Parenting Tips: बच्चों को हर दिन कहें ये 3 बातें, कॉन्फिडेंस लेवल ऐसा बढ़ेगा कि हिमालय को भी उठा लाए

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे आत्मविश्वासी बनें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ तीन बातें हैं जो आप अगर रोजाना कहें, तो बच्चे का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच सकता है? इस लेख में जानें वो 3 वाक्य जो बच्चों की सोच बदल सकती है.

By Sameer Oraon | August 1, 2025 9:38 PM
an image

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा आत्मविश्वासी, खुशमिजाज और जीवन में आगे बढ़ने वाला हो. लेकिन इसके लिए सिर्फ अच्छी पढ़ाई या एक्टिविटीज ही नहीं, बल्कि आपके रोज़ाना के शब्द भी बहुत मायने रखते हैं. रिसर्च बताती है कि बच्चों को जो बातें हम बार-बार कहते हैं, वो उनकी सोच, व्यक्तित्व और आत्मबल को गहराई से प्रभावित करती हैं. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे ऐसी 3 पॉजिटिव बातों के बारे में जो हर पैरेंट को रोजाना अपने बच्चों से कहनी चाहिए.

उनकी प्रयासों पर बोले- हमें आप पर गर्व है

बच्चे जब किसी छोटी-बड़ी चीज में प्रयास करते हैं, तो लोग उनके प्रयासों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर आप उन्हें ये कहें कि “मैं तुम पर गर्व करता हूं”, तो उन्हें लगेगा कि उनकी कोशिशों की कद्र हो रही है. इससे उनमें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा आती है.

Also Read: Parenting Tips: क्या आपको अपने बच्चे को देना चाहिए पॉकेट मनी? फायदे और नुकसान जानकर लें सही फैसला

तुम जैसा कोई नहीं है

यह वाक्य बच्चों को यूनिकनेस का अहसास कराता है. जब बच्चा किसी से अपनी तुलना करने लगे या खुद को कम समझे, तो उन्हें ये ऐहसास दिलाएं कि वो खास हैं और उनके जैसा कोई नहीं है.

तुम कर सकते हो

अपने रोजाना के जिंदगी में बच्चे अक्सर किसी न किसी मुसीबत में फंस जाते हैं. उस वक्त उन्हें मोटिवेट करने वाला कोई नहीं मिलता है. मगर मुश्किल वक्त में आप बच्चों को ये भरोसा दें कि वो किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं, तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाता है. तुम कर सकते हो भले ही चार शब्द है लेकिन जब आप उन्हें यह चीज बोलते हैं तो आगे आने वाले समय में किसी भी परेशानी का सामना करने से नहीं डरेगा.

क्यों जरूरी हैं ये शब्द?

बचपन में सुनी गई बातें बच्चों की सबकॉन्शियस माइंड में बस जाती हैं. जब कोई उन्हें बार-बार नेगेटिव बातें कहता है, तो वो खुद पर शक करने लगते हैं. वहीं, अगर उन्हें पॉजिटिव बातें कही जाएं, तो वो खुद पर विश्वास करना सीखते हैं. इसलिए हर दिन इन तीन बातों को रूटीन में शामिल करें.

Also Read: बच्चों के नाम भी बने ब्रांड और मीम, देखें सोशल मीडिया के कुछ नये ट्रेंडिंग नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version