उनकी प्रयासों पर बोले- हमें आप पर गर्व है
बच्चे जब किसी छोटी-बड़ी चीज में प्रयास करते हैं, तो लोग उनके प्रयासों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर आप उन्हें ये कहें कि “मैं तुम पर गर्व करता हूं”, तो उन्हें लगेगा कि उनकी कोशिशों की कद्र हो रही है. इससे उनमें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा आती है.
Also Read: Parenting Tips: क्या आपको अपने बच्चे को देना चाहिए पॉकेट मनी? फायदे और नुकसान जानकर लें सही फैसला
तुम जैसा कोई नहीं है
यह वाक्य बच्चों को यूनिकनेस का अहसास कराता है. जब बच्चा किसी से अपनी तुलना करने लगे या खुद को कम समझे, तो उन्हें ये ऐहसास दिलाएं कि वो खास हैं और उनके जैसा कोई नहीं है.
तुम कर सकते हो
अपने रोजाना के जिंदगी में बच्चे अक्सर किसी न किसी मुसीबत में फंस जाते हैं. उस वक्त उन्हें मोटिवेट करने वाला कोई नहीं मिलता है. मगर मुश्किल वक्त में आप बच्चों को ये भरोसा दें कि वो किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं, तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाता है. तुम कर सकते हो भले ही चार शब्द है लेकिन जब आप उन्हें यह चीज बोलते हैं तो आगे आने वाले समय में किसी भी परेशानी का सामना करने से नहीं डरेगा.
क्यों जरूरी हैं ये शब्द?
बचपन में सुनी गई बातें बच्चों की सबकॉन्शियस माइंड में बस जाती हैं. जब कोई उन्हें बार-बार नेगेटिव बातें कहता है, तो वो खुद पर शक करने लगते हैं. वहीं, अगर उन्हें पॉजिटिव बातें कही जाएं, तो वो खुद पर विश्वास करना सीखते हैं. इसलिए हर दिन इन तीन बातों को रूटीन में शामिल करें.
Also Read: बच्चों के नाम भी बने ब्रांड और मीम, देखें सोशल मीडिया के कुछ नये ट्रेंडिंग नाम