Parenting Tips: जब बच्चा बड़ा होने लगे, तो परवरिश में ना करें ये चूक, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स 

Parenting Tips: आपका बच्चा जब बड़ा होने लगे तो उसे अच्छी सीख देनी चाहिए. जिससे वह अपने करियर और रिश्तों में अच्छे से ध्यान दे सकें. ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत खास पेरेंटिंग टिप्स लेकर आए है जो आपके बच्चों के विकास के लिए अच्छा होगा.

By Priya Gupta | April 13, 2025 10:49 AM
feature

Parenting Tips: जब बच्चा बड़ा होने लगता है तब उसे बहुत कुछ सिखाना जरूरी होता है. इसके लिए हम उनको ट्यूशन और स्कूल दिलवाते हैं. लेकिन इसके साथ ही माता-पिता को भी अपने स्तर से बच्चों पर ध्यान देना चाहिए. बच्चा जब 7-8 साल में कदम रखता है, तो स्थिति उनके ऊपर बहुत बदलाव आते हैं. ऐसे में इस समय उसे सही दिशा में मार्गदर्शन देना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस उम्र में उनका दिमाग विकसित होने लगता है. इसके अलावा, उन्हें जीवन के विशेष पहलुओं के बारे बताना आवश्यक है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं जब बच्चा बड़ा होने लगे तो उन्हें क्या सीख देनी चाहिए.

बड़ों से बात करने का सही तरीका 

छोटे बच्चों को समझ नहीं होता है कि कब कहां क्या बोलना सही होता है. इसके साथ वो अपने बड़े को पहचान भी नहीं पाते है की वो कौन है. इसके लिए आप अपने बच्चों को सबसे पहले दूसरों से सम्मान से बात करना सिखाएं. 

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अब नहीं कहेंगे ‘पढ़ लो बेटा’, बिना डांटे पढ़ने बैठ जाएगा बच्चा, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों की इन गलतियों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं तो काबू में नहीं आएंगे बच्चे

पैसों की समझ बताएं 

जब बच्चा बड़ा होने लगता है तब वह बेफिजूल के खर्च करना शुरू कर देता हैं. ऐसे में आप उन्हें बचपन से ही पैसे की अहमियत बताएं, जिससे उन्हें आगे चलकर पैसा को सही जगह खर्च करने के बारे में पता चलेगा. इसके अलावा, उन्हें छोटी-छोटी सेविंग्स करना सिखाएं जैसे- गुल्लक में पैसे जमा करना. 

सोशल मीडिया का सही उपयोग 

आजकल बच्चे बचपन से ही मोबाइल को चलाने लगते हैं. साथ ही आज के दौर में बच्चे टेक्नोलॉजी से काफी जुड़े हैं. इसलिए उन्हें इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में सीख देनी चाहिए. 

काम खुद करना सिखाएं 

बच्चे को खुद के काम करना सिखाना बहुत जरूरी हैं, नहीं तो बच्चा अपने माता-पिता पर हमेशा के लिए निर्भर रहेगा. उन्हें अपना काम खुद करना बताएं जैसे- जैसे कपड़े ठीक से पहनना, बैग पैक, खाना खाने के लिए. इसके साथ आप उन्हें समय के मूल्य को भी समझाएं. 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: जब बच्चा मारता है तो डांटे नहीं, अपनाएं सही तरीका, बच्चे खुद ठीक हो जाएंगे 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version