1 साल से अधिक का हो गया है बच्चा, लेकिन खाना खाने में करता है नखरा तो अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स

Parenting Tips For Kids: अगर आपका बच्चा एक साल से ज्यादा का हो गया है लेकिन खाना खाने में नखरे करता है, तो घबराएं नहीं. यह कई कारणों से हो सकता है- जैसे टेस्ट न बन पाना, जिद्दी स्वभाव या पाचन की गड़बड़ी. इस लेख में जानें ऐसे आसान और असरदार ट्रिक्स जो बच्चे की भूख बढ़ाने और खाने की आदत सुधारने में आपकी मदद कर सकते हैं.

By Sameer Oraon | July 15, 2025 10:13 PM
an image

Parenting Tips For Kids: बच्चे के जन्म के बाद से माता पिता को ये इंतजार रहता है कि कब उनका बेटा या बेटी घर का खाना खाना शुरू कर दें. लेकिन कई बच्चों में ये देखने को मिलता है कि एक साल से अधिक होने के बाद भी बच्चा चावल, दाल और सब्जी को देखकर मुंह मोड़ लेता है. या फिर एक दो निवाला लेने के बाद वे खाना छोड़ देते हैं. इस वजह से वे परेशान हो जाते हैं कि वे क्या करें. लेकिन घबराने की बजाय समझदारी से काम लेने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजहें और समाधान.

क्या है इसके पीछे की वजह?

टेस्ट डेवलप न होना: बच्चे की स्वाद ग्रंथियां पूरी तरह विकसित नहीं होती हैं, इसलिए उसे कई चीजें पसंद नहीं आती है.

जिद्दी स्वभाव: बच्चा अगर देखता है कि कोई चीज खिलाने के लिए जोर दिया जा रहा है, तो वह जिद में आकर खाना बंद कर सकता है.

डायजेस्टिव सिस्टम की कमजोरी: कई बार बच्चे अपने डायजेस्टिव सिस्टम की कमजोरी की वजह से खाना खाने में नखरा करते हैं. जैसे पेट ठीक से साफ न होना, गैस बनना या कब्ज की समस्याओं की वजह से भी उन्हें भूख नहीं लगती है.

दांत निकलना: जब बच्चे के दांत निकलते हैं तो उसे दर्द और जलन होती है, जिसकी वजह से वो खाना नहीं चाहता.

Also Read: Parenting Tips: लाख डिस्ट्रेक्शंस के बावजूद भी नहीं भटकेगा बच्चे का दिमाग, फोकस को बेहतर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

क्या करें माता-पिता?

खिलाने का तरीका बदलें

बच्चों का खाना खाने के लिए जबर्दस्ती न करें. जब वह भूखा हो, तभी उसे खाने के लिए बुलाएं. रंग-बिरंगे, मजेदार शेप वाले खाना को देखकर बच्चा आकर्षित होता है.

खाना बनाएं रोचक

खिचड़ी, उपमा, सूजी हलवा, दाल-चावल या फ्रूट कटलेट जैसे व्यंजन स्वाद के साथ पौष्टिक भी होते हैं. उन्हें छोटे-छोटे बाइट्स में खिलाएं.

बच्चे की पसंद जानें

हर दिन नया एक्सपेरिमेंट करें और देखें कि बच्चा किस चीज की ओर आकर्षित होता है. हो सकता है वो मीठा पसंद करता हो या थोड़ा तीखा.

खुद भी साथ बैठें
बच्चा माता-पिता को देखकर बहुत कुछ सीखता है. अगर आप खुद बैठकर खाएंगे, तो बच्चा आपकी नकल करेगा.

फिक्स टाइम बनाएं
हर दिन एक तय समय पर खाना देना जरूरी है, वरना भूख की आदत खत्म हो जाती है. खाने से पहले बहुत ज्यादा स्नैकिंग भी न करें.

खेल-खेल में खाना खिलाएं
खिलाते समय उसे कोई छोटी कहानी सुनाएं या खिलौना देकर उन्हें व्यस्त रखें, ताकि उसका ध्यान खाने से हटे और वह बिना जिद खा लें.

कब डॉक्टर से मिलें?

अगर आपका बच्चा लगातार 1-2 महीने से कुछ भी ठीक से नहीं खा रहा या वजन कम होने के साथ कमजोर दिखता है तो एक बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना जरूरी है. हो सकता है उसके शरीर में आयरन, कैल्शियम या जिंक की कमी हो, जो भूख कम कर देती है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चों का भविष्य होगा बेहतर और उज्जवल, 3 से 6 साल की उम्र के बीच जरूर करवाएं ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version