Parenting Tips: बच्चे की परवरिश का पहला कदम, ये टिप्स आएंगे काम

Parenting Tips: बच्चे का जन्म सिर्फ पैरेंट्स के लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए भी एक अनमोल पल होता है. नए सदस्य का आना घर को उमंग से भर देता है. ये नई जिम्मेदारी की भी शुरुआत है. अगर आप भी पहली बार माता- पिता बने हैं तो ये टिप्स आपके काम की है.

By Sweta Vaidya | June 18, 2025 8:50 AM
an image

Parenting Tips: जब एक नन्हा मेहमान इस दुनिया में आता है तो साथ लाता है खुशियां और आने वाले कल की उम्मीदें. बच्चे का जन्म सिर्फ पैरेंट्स के लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए भी एक अनमोल पल होता है. नए सदस्य का आना घर को उमंग से भर देता है. ये नई जिम्मेदारी की भी शुरुआत है. बच्चे की परवरिश करना एक चुनौतीभरा काम है और अगर आप पहली बार माता-पिता बने है तो देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. बच्चे की जरूरत को समझना पैरेंट्स के लिए भी एक नया अनुभव होता है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से जो आपकी पैरेंटिंग इस यात्रा को यादगार बना देंगे. 

आराम से चीजों को हैंडल करें 

नवजात बच्चे की डेली रूटीन और व्यवहार को समझने में टाइम लगता है. शुरुआत में नींद की कमी, रोना आम हैं. इन बातों से घबराएं नहीं बल्कि धैर्य के साथ चीजों को डील करें और समझने की कोशिश करें. अक्सर बच्चे की देखभाल के कारण लोग अच्छे से नींद ले नहीं पाते हैं ऐसे में जब बच्चा सो रहा हो तो आप भी आराम कर लें. 

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के सुनहरे कल के लिए सिखाएं ये आदतें

एक दूसरे की हेल्प 

बच्चे की परवरिश में माता और पिता दोनों की भूमिका अहम होती है. पहली बार मां बनना किसी भी महिला के लिए सबसे बड़ी खुशी और खास अनुभव होता है और इस नाजुक समय में उसे सपोर्ट की जरूरत होती है. घर और बच्चे की जिम्मेदारी को मिल बांट कर निभाना चाहिए. ऐसा करने से चीजों को करने में आसानी भी होगी. 

बच्चे से बात करें

बच्चा भले ही छोटा है मगर उसके साथ बात करें. बच्चे के साथ बॉन्ड बनाने की कोशिश करें. ये पल अनमोल और यादगार होते हैं जो लौट कर नहीं आएंगे. इसलिए इस समय को एन्जॉय करें बच्चे की आंखों में देखकर मुस्कुराएं और बात करें. 

सेहत पर हो ध्यान 

बच्चे की सेहत का भी ध्यान रखें. समय-समय पर वैक्सीनेशन का ख्याल रखें और अगर कुछ परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए जानकारी लें और इस विषय के ऊपर पढ़ें. बच्चे की चीजों की साफ-सफाई पर भी ध्यान दें.  

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के सामने न खोए आपा, अपनाएं ये समझदारी भरे उपाय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version