पौधों में पानी डालना सिखाएं
अगर आपके बच्चों की उम्र 3 से 6 साल के बीच है तो आपको उन्हें पौधों में पानी डालना जरूर सिखाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो वे प्रकृति से जुड़ाव महसूस करते हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता
गंदगी साफ करना खुद सिखाएं
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे जीवन में आगे चलकर एक बेहतर इंसान बने तो ऐसे में आपको उन्हें खुद का कचरा खुद साफ करने की आदत डलवाएं. अगर आपका बच्चा कुछ भी खा रहा है तो उसका पैकेट भी आपको उसे खुद उठाने की आदत डलवानी चाहिए.
बिखरे हुए खिलौनों को समेट कर रखना
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अपनी जिम्मेदारियों को समझें तो ऐसे में आपको उन्हें अपने बिखरे हुए खिलौनों को भी खुद ही समेटकर रखने की आदत डलवानी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आगे चलकर वे अपने खिलौनों को बिखराते भी कम हैं और उन्हें अच्छे से रखना भी सीख जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
खुद के बर्तनों को धोना
आपको अपने बच्चों को 3 से 6 साल के बीच खुद का झूठा बर्तन खुद धोना सिखाना चाहिए. अगर वे बर्तनों को सही से धो नहीं पा रहे हैं तो कम से कम उन्हें बर्तनों को खुद सिंक में जाकर रखवाने की आदत जरूर डलवाएं.
जूतों को सही जगह पर रखना
आपको अपने बच्चों को बाहर से आने के बाद जूतों को सही जगह पर रखने की आदत डलवानी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे घर को और अपने आसपास की जगह को साफ रखना सीख जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत