Parenting Tips: गुस्से में मुंह फुलाकर बैठा है बच्चा, तो बिना डाटें बच्चे को ऐसे करें हैंडल 

Parenting Tips: अगर आपका भी बच्चा गुस्से में मुंह फुलाकर शांत होकर किनारे बैठ जाता है, तो आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिससे आप अपने बच्चे को शांत कर सकते हैं.

By Priya Gupta | June 9, 2025 2:44 PM
an image

Parenting Tips: बचपन ऐसा समय होता है जब बच्चा धीरे-धीरे अपनी भावनाएं जाहिर करने लगता है जैसे खुशी, गुस्सा और दुख को समझना और भूख लगना. इस समय बच्चे कई बार ऐसा व्यवहार करते हैं जिससे माता-पिता को परेशान हो जाते हैं. जैसे की कुछ भी बातों पर जल्दी गुस्से में आकर चुप हो जाना. कई बार बच्चा किसी बात से नाराज या दुखी होकर कुछ बोलना बंद कर देता है. ऐसे में अगर हम इस बात को नजरअंदाज कर दें या सही से न समझें, तो इसका असर बच्चे के दिमाग और सोच पर पड़ सकता है. आज हम इस आर्टिकल में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने जा रहें है, जिससे आप गुस्से में चुप हुए बच्चे को ठीक कर सकते हैं. 

शांति से बात करें

जब बच्चा गुस्से में होकर कुछ न बोले, तो उस पर गुस्सा न करें. बच्चे को पहले थोड़ा समय दें, फिर इसके बाद बच्चे से प्यार से पूछें कि वह क्यों नाराज है. 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: जब बच्चा बड़ा होने लगे, तो परवरिश में ना करें ये चूक, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स 

प्यार से गले लगाएं

अगर बच्चा बहुत गुस्से में है, तो उसे गले लगाएं या उसके सिर पर अपना हाथ फेरें. इससे बच्चा अच्छा, शांत और सुरक्षित महसूस करेगा. 

बच्चे को अपनी बात कहने दें

बच्चे को अपनी बात कहने का मौका दें. उसे भरोसा दिलाएं कि आप उनके बातें को ध्यान से सुनेंगे और उस पर गुस्सा नहीं करेंगे. 

कहानी या खेल से समझाएं

अगर बच्चा गुस्से में बोल नहीं रहा, तो उन्हें कहानी, खेल या चित्र बनाने को लेकर समझाएं. बच्चे को बताएं कि गुस्सा आना ठीक है लेकिन उसे सही तरीके से दिखाना चाहिए ना कि नाराज होना चाहिए. 

अच्छी रूटीन बनाएं

बच्चे के लिए रोज की अच्छा रूटीन बनाएं – जैसे समय पर सोना, अच्छा खाना खाना और सही खेलने का समय. इससे आपका बच्चा बच्चा खुश और हमेशा शांत रहेगा. 

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अब नहीं कहेंगे ‘पढ़ लो बेटा’, बिना डांटे पढ़ने बैठ जाएगा बच्चा, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version