हेल्दी डायट सबसे जरूरी
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की लंबाई तेजी से बढ़ने लगे तो ऐसे में आपको उसके डायट का खास ख्याल रखना चाहिए. अपने बच्चे को एक ऐसा डायट दें जिसमें कार्ब्स और प्रोटीन के साथ ही अन्य जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद हों.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: खुद होमवर्क करने बैठ जाएगा बच्चा और पढ़ाई भी करेगा मन लगाकर, ये सीक्रेट टिप्स बच्चे के अंदर जगाएंगे दिलचस्पी
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे
बच्चे की नींद होने दें पूरी
बच्चे की हाइट सही रफ्तार से बढ़े इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप उसे उचित और जरूरी नींद लेने का मौका दें. जब आपके बच्चे छोटे हैं और ग्रोइंग फेज में हैं तो उन्हें कम से कम 8 घंटे सोने का मौका दें.
आउटडोर एक्टिविटी भी जरूरी
आजकल बच्चे घर पर ही स्मार्टफोन और कम्प्यूटर के साथ अपना ज्यादातर समय बिताते हैं. घर पर एक आलस भरी जिंदगी उनके ग्रोथ में रुकावट डाल सकती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की लंबाई बढ़े तो ऐसे में आपको उसे आउटडोर एक्टिविटीज के लिए लेकर जाना चाहिए. उन्हें कोई भी स्पोर्ट्स खेलने के लिए मोटिवेट करें या फिर सिंपल जॉगिंग और स्किपिंग ही करवाएं.
हैंगिंग एक्सरसाइज फायदेमंद
बच्चे की हाइट को बढ़ाने का यह काफी पुराना और कारगर तरीका है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की लंबाई बढ़ने लगे तो ऐसे में आपकप उन्हें एक बार से या फिर एक रिंग से लटकने के लिए मोटिवेट करना चाहिए. ऐसा करने से कुछ ही समय में उनकी हाइट बढ़ने लगती है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत