खुद करने दें छोटे-छोटे काम
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अपना काम खुद करे तो उसे पहले छोटे-छोटे कामों को खुद करने के लिए मोटिवेट करें. अपने बच्चे को खुद अपने खिलौनों को समेटकर रखने के लिए, कपड़ों को जगह पर रखने के लिए और किताबों को रेक में रखने के लिए मोटिवेट करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे खुद अपना काम करने के लिए मोटिवेट होते हैं और उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट होता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता
कराएं घर के काम
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे आत्मनिर्भर बने तो ऐसे में आपको उन्हें घर के भी कुछ काम करवाने शुरू कर देना चाहिए. पौधों में पानी डालना या फिर खाली बोतलों में पानी भरकर फ्रिज में रखने को कहें. जब आप उनसे ऐसा करने को कहते हैं तो वे खुद में जिम्मेदारी महसूस करने लग जाते हैं.
तारीफ करना न भूलें
अगर आपका बच्चा कोई भी काम खुद करे चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो तो उसकी तारीफ जरूर करें. जब आप उसकी तारीफ करते तो वह आगे चलकर और भी ज्यादा बेहतर करने के लिए मोटिवेट होता है. आपकी छोटी सी तारीफ का आपके बच्चे के दिमाग और जीवन पर काफी पॉजिटिव असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत
गलती करने का दें मौका
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अपने कामों को खुद करे तो ऐसे में अगर वह गलती भी कर दे तो उसे डांटे या फिर टोकें नहीं. उसे खुद अपनी गलतियों को सुधारने का मौका दें. जब आप ऐसा करते हैं तो वह ज्यादा जिम्मेदारी के साथ अपने कामों को करेगा.
हर बार मदद न करें
अगर आपका बच्चा किसी काम को कर रहा है लेकिन उससे गलतियां हो रही है तो बार-बार उसकी मदद न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो वे कभी अपना काम या कोई भी अन्य काम खुद नहीं कर पाएंगे. अगर वे गलतियां कर रहे हैं तो एक-आध बार उनकी मदद करें फिर उन्हें छोड़ दें. ऐसा करने से वे अपना काम खुद करना सीख जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात को बच्चे के बार-बार रोने से हैं परेशान? जान लें इसके पीछे के कुछ चौंका देने वाले कारण