Parenting Tips: बच्चा चुपचाप मोबाइल में खोया रहता है? ऐसे लौटेगा उसका बचपन

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी दिनभर फोन में उलझा रहता है, तो अब समय है कुछ बदलाव लाने का. इस आर्टिकल में जानिए कुछ आसान और कारगर उपाय, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को फिर से उसका असली और खुशहाल बचपन लौटा सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | July 7, 2025 8:22 PM
an image

Parenting Tips: आजकल के डिजिटल दौर में बच्चे पढ़ाई और खेल-कूद से ज्यादा मोबाइल की स्क्रीन में खोए रहते हैं. कई बार माता-पिता समझ ही नहीं पाते कि उनका बच्चा क्या सोच रहा है या कैसा महसूस कर रहा है. चुपचाप बैठकर घंटों मोबाइल में व्यस्त रहना अब सामान्य बात बन गई है. लेकिन यही आदत धीरे-धीरे उनके बचपन की खुशियों को चुरा रही है. अगर आपका बच्चा भी दिनभर फोन में उलझा रहता है, तो अब समय है कुछ बदलाव लाने का. इस आर्टिकल में जानिए कुछ आसान और कारगर उपाय, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को फिर से उसका असली और खुशहाल बचपन लौटा सकते हैं.

Parenting Tips: बच्चे के साथ समय बिताएं

बच्चे को मोबाइल से दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसके साथ समय बिताएं. रोज़ थोड़ी देर उसके साथ खेलें, बात करें या साथ में कुछ रचनात्मक करें. जब बच्चा आपकी मौजूदगी को महसूस करेगा, तो उसे मोबाइल की जरूरत कम लगेगी.

Parenting Tips: मोबाइल का समय तय करें

बच्चे को बताएं कि दिन में मोबाइल कब और कितनी देर के लिए इस्तेमाल करना है. एक फिक्स टाइमटेबल बनाएं और उस पर अमल करें. इससे बच्चा समझेगा कि मोबाइल एक जरूरत है, आदत नहीं.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपका बच्चा मोबाइल की दुनिया में खो गया है? ये सच्चाई आपकी आंखें खोल देगी

Parenting Tips: आउटडोर एक्टिविटी में शामिल करें

बच्चे को पार्क ले जाएं, खेल-कूद करवाएं या साइकिल चलाना सिखाएं. जब वह बाहर के माहौल में खुश रहेगा, तो मोबाइल की तरफ कम ध्यान जाएगा. ताज़ी हवा और दोस्ती उसके बचपन को फिर से जगा देंगे.

Parenting Tips: किताबों से लगाव बढ़ाएं

रोज रात को सोने से पहले कहानियां सुनाएं या पढ़ने को प्रेरित करें. जब बच्चा किताबों की दुनिया में खो जाएगा, तो मोबाइल का आकर्षण अपने आप कम हो जाएगा. धीरे-धीरे वह खुद ही पढ़ने की आदत विकसित करेगा.

Parenting Tips: खुद भी मोबाइल कम इस्तेमाल करें

बच्चे वही सीखते हैं जो वह अपने माता-पिता को करते देखते हैं. अगर आप खुद भी मोबाइल का कम उपयोग करेंगे, तो बच्चा भी उसी आदत को अपनाएगा. उसे दिखाएं कि असली खुशी स्क्रीन से बाहर की दुनिया में है.

ये भी पढ़ें: Baby Care Tips: पहले साल में ये 7 चीजें बिल्कुल न करें, वरना बच्चे की सेहत पर पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना गुस्से के बच्चों से बात कैसे मनवाएं? ये टिप्स करेंगी मदद

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version