बच्चों को खिलाएं डेयरी प्रोडक्ट्स
अगर आपके बच्चे काफी काफी ज्यादा पतले-दुबले हैं और आप चाहते हैं कि उनका वजन बढ़े तो ऐसे में आपको उनके डायट में डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करना चाहिए. जब आप अपने बच्चे को दूध, दही और पनीर जैसी चीजें खिलाते हैं तो उनका वजन काफी तेजी से बढ़ने लगता है.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
डायट में शामिल करें अंडे
बच्चों के लिए अंडे का सेवन काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और यह कैलरीज के मामले में भी काफी रिच होते हैं. बच्चे के वजन को बढ़ाने के लिए आप उन्हें डायट में उबले अंडे दे सकते हैं.
डायट में शामिल करें दाल और रोटी
बच्चों के पतले-दुबले शरीर में जान डालने के लिए और उनके वजन को बढ़ाने के लिए उनके डायट में आपको दाल और रोटी को जरूर शामिल करना चाहिए. अगर आप चाहे तो दाल में घी डालकर भी उन्हें खिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: सोने से पहले बच्चों से कही गयी ये बातें उनके दिमाग को कर देती हैं डैमेज, कहीं आप भी तो अनजाने में नहीं कह रहे
नाश्ते में दें ओट्स
बच्चों को ओट्स खाना कई बार बोरिंग लग सकता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि उनका वजन बढ़े तो ऐसे में आपको उन्हें नाश्ते में ओट्स जरूर देना चाहिए. इसमें फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है जो आपके बच्चे के फिजिकल ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा जरूरी माना जाता है.
केले से बेहतर और कुछ नहीं
बच्चों के डायट में आपको केले को जरूर शामिल करना चाहिए. इसके नियमित सेवन से आपके बच्चे का वजन काफी तेजी से बढ़ने लगता है. आप दूध के साथ भी अपने बच्चे को केला खिला सकते हैं. इसके नियमित सेवन से आपके बच्चे का वजन बढ़ने लगता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: दोगुनी रफ्तार से ग्रो करेंगे बच्चे, खाना खिलाते समय इन बातों को ख्याल रखें पैरेंट्स