बच्चों के सामने भाषा का रखें ख्याल
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अपनी बेइज्जती दुनिया के सामने न कराए तो ऐसे में आपको उसके सामने अपनी भाषा का ख्याल जरूर रखना चाहिए. जब आप उनके सामने एक सभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो वे भी ऐसा ही करते हैं वहीं, एक असभ्य भाषा का प्रयोग उन्हें भी ऐसी ही भाषा का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
मोबाइल और टीवी से खुद भी रहें दूर
अक्सर माता-पिता खुद पूरे दिन मोबाइल या फिर टीवी के सामने बैठे रहते हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चे ऐसा न करें. आपका ऐसा सोचना काफी गलत हो सकता है. आपके बच्चे जब आपको टीवी या मोबाइल में लगे हुए देखते हैं तो खुद भी ऐसा ही करते हैं.
शिष्टाचार और अनुशाशन
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अनुशाशन और शिष्टाचार का पालन करें तो आपको खुद भी ऐसा ही करना चाहिए. जब आप खुद एक अच्छा व्यवहार रखते हैं तो आपके बच्चे भी ऐसा ही करते हैं.
गलती करें तो डांटने से बचें
अगर आपके बच्चे गलती करते हैं और आप उन्हें डांटने लग जाते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्हें डांटने से अच्छा है कि आप उन्हें सही और गलत के बीच का अंतर समझाएं और उनके साथ धैर्य से पेश आएं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: होमवर्क से दूर भाग रहा बच्चा? इस तरह करें उसे मोटिवेट