Parenting Tips: क्या जिद्दी बच्चों को बनाया जा सकता है आज्ञाकारी? जानें आसान तरीका
Parenting Tips: अगर आपके बच्चे बात-बात पर जिद करते रहते हैं तो ऐसे में आपको उनपर गुस्सा किये बिना इन तरीकों से चीजों को समझाना चाहिए. इन तरीकों से जब आप उन्हें चीजों को समझाते हैं तो वे आज्ञाकारी बनते हैं.
By Saurabh Poddar | February 16, 2025 8:05 AM
Parenting Tips: हर बच्चे का स्वभाव अलग होता है और हर माता-पिता के लिए उन्हें हैंडल करने का तरीका भी काफी अलग. कई बार जो बच्चे होते हैं वे शांत स्वभाव के और बातों को मानने वाले होते हैं वहीं, कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं जो स्वभाव से जिद्दी और बातों को आसानी से न मानने वाले होते हैं. असली चुनौती पैरेंट्स के लिए इन्हीं बच्चों को संभालने और सुधारने में होती है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके बच्चे जिद्दी स्वभाव के हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जिद्दी बच्चों को शांत और आज्ञाकारी बना सकेंगे. तो चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.
बातों को ध्यान से सुनें
अगर आपका बच्चा किसी भी चीज को लेकर लंबे समय से जिद कर रहा है और आप उसकी बातो को नजरअंदाज कर रहे हैं तो आपको ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. सबसे पहले उसकी बातों को ध्यान से सुनें और जब उसकी बातें खत्म हो जाए तो फिर उसे प्यार से और आराम से समझाएं. आपके ऐसा करने से उसे चीजें बेहतर तरीके से समझ में आएंगी और वह आपकी बातों को मानेगा भी.
आपको कभी भी अपने बच्चों को अपनी बातों को मनवाने के लिए उनसे जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए. आपकी यह गलती जीवन में आगे चलकर आपके बच्चे को और भी जिद्दी और विद्रोही बना देती है. आपको जबरदस्ती करने की जगह पर अपने बच्चे से बेहतर तरीके से जुड़ने की कोशिश करनी चाहिए.
आदेश देने से बचें
आपको अपने बच्चों को आदेश देने से बचना चाहिए. इसकी जगह पर आपको उसके मनपसंद चीजों के बारे में जानने की कोशिश करनी चाहिए. उसके साथ बैठकर इन चीजों में दिलचस्पी दिखाने की कोशिश करें। उन्हें सुझाव और ऑप्शंस भी दें. आपके ऐसा करने से वह आपसे बेहतर तरीके से जुड़ पाएगा.