ग्रीटिंग कार्ड्स बनाएं
अगर आपके बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट पसंद है तो आप उनके साथ मिलकर क्रिसमस के दौरान ग्रीटिंग कार्ड्स बना सकते हैं. आप इन कार्ड्स को बनाने के लिए कलरफुल पेपर्स, स्टिकेर्स और ग्लिटर पेन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रिसमस को सेलिब्रेट करने का यह एक बेहद ही जबरदस्त तरीका है. साथ मिलकर ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर आप अपने बच्चों के साथ एक बेहतरीन क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे.
Also Read: Parenting Tips: अब नहीं रहेगा सर्दी-खांसी होने का डर, सर्दियों में इस तरह करें अपने बच्चों की मालिश
Also Read: Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें
क्रिसमस ट्री की करें सजावट
बच्चों को क्रिसमस ट्री को सजाना काफी अच्छा लगता है. क्रिसमस ट्री में लगे बॉल्स और लाइट्स उन्हें काफी ज्यादा लुभाते हैं. इस क्रिसमस आप अपने बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस ट्री को सजा सकते हैं. क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए आप उसमें चमकदार बॉल्स, जगमगाते लाइट्स या फिर घर पर बने ज्वेलरी टांग सकते हैं. आप अपने बच्चों से इस ट्री को सजाने के लिए और भी आइडियाज ले सकते हैं.
गेम नाईट की प्लानिंग
बच्चों को गेम्स खेलना भी काफी ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में आप इस क्रिसमस के त्यौहार को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए उनके साथ गेम्स भी खेल सकते हैं. आप अगर चाहें तो छोटे-छोटे गेम्स डिजाइन कर सकते हैं और जब आपके बच्चे उसमें जीतेंगे तो उन्हें गिफ्ट भी दे सकते हैं.
साथ मिलकर बनाएं कुकीज
अगर आप किचन में क्रिसमस के लिए कुकीज बना रही हैं तो इसमें अपने बच्चों को भी शामिल करें. साथ मिलकर आप काफी मजेदार तरीके से कुकीज और जिंजरब्रेड हाउस बना सकती हैं. जब ये तैयार हो जाए तो आप अपने बच्चों से इन्हें अपने तरीके से सजाने को भी कह सकते हैं. बाद में जब आपके बच्चे इन्हें खाएंगे तो उन्हें एक अलग ही आनंद का एहसास होगा.
Also Read: Parenting Tips: अनहेल्दी खाकर बार-बार बीमार पड़ रहे बच्चे? इस तरह डालें हेल्दी खाने की आदत