यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों के लिए नए साल का जश्न यादगार बनाने के ये हैं बेहतरीन पेरेंटिंग टिप्स, जानें
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: सोशली एक्टिव बनाने के लिए बच्चे की ऐसे करें परवरिश, जानिए खास पेरेंटिंग टिप्स
बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल
माता-पिता को बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखना पड़ता है. इसके लिए बच्चे के खानपान से लेकर फिजिकल एक्टिविटी को भी भी ध्यान में रखना होगा. ऐसे में खत्म होते इस साल में यह संकल्प लें कि बच्चे के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का काम करेंगे.
बच्चों के लिए बने रोल मॉडल
माता-पिता का व्यवहार जैसा रहेगा बच्चा उसी तरह बनेगा, क्योंकि बच्चा उस बीज की तरह होता है, जिसे पानी से सींचकर पेड़ बनाया जाता है. बच्चे को अच्छे संस्कारों से सींचकर ही समाज का एक अच्छा नागरिक बनाया जा सकता है. इसके लिए मां-बाप को भी अपनी आदतों में सुधार लाना पड़ेगा. नए साल के मौके पर पेरेंट्स उन सभी कामों को छोड़ दें जो कि बच्चे के लिए नकारात्मक साबित होती हैं.
Parenting Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
बच्चों के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम
कुछ मां-बाप अपने काम के दबाव के कारण बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं. जिनके कारण बच्चा उनसे दूर होता जाता है. ऐसे में नए साल में आप खुद से यह वादा करें कि आप अपने बच्चे को पर्याप्त टाइम देंगे. उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे.
बच्चे की भावनाओं का रखेंगे ख्याल
जब माता-पिता बच्चे की भावनाओं के नहीं समझ पाते हैं तो उनके बीच दूरियां आने लगती हैं. जिसकी वजह से यह होता है कि बच्चा पेरेंट्स से बातें नहीं शेयर कर पाता है. ऐसे में नए साल पर माता-पिता यह प्रण लें कि बच्चों की भावनाओं का ख्याल और सम्मान रखेंगे. साथ ही यह भी कोशिश करेंगे की बच्चा हर बातों को शेयर करे.
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बड़े होकर भी आपके बच्चे में संस्कार की नहीं होगी कमी, बचपन से ही सिखाएं ये बातें