Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी हिडन जीनियस तो नहीं? जानें पहचानने का तरीका
Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको अपने बच्चे में दिखाई दे तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह एक जीनियस है. चलिए इन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
By Saurabh Poddar | July 9, 2025 9:08 PM
Parenting Tips: आपके घर में अगर दो बच्चे हैं तो आपने यह बात नोटिस की होगी कि दोनों में ही काफी ज्यादा अंतर है. एक बच्चा अगर पढ़ाई में अच्छा है तो हो सकता है कि दूसरा बच्चा स्पोर्ट्स में. कई बच्चे एक जगह पर घंटों शांत बैठकर पढ़ाई करते हैं वहीं, कुछ ऐसे बच्चे ऐसे भी होते हैं जो एक पल के लिए भी शांत नहीं रह पाते हैं. हमारे ऐसा कहने का मतलब है कि कोई बच्चा काफी ज्यादा तेज होता है वहीं, कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो थोड़े स्लो या फिर धीरे होते हैं. बच्चा भले ही कैसा भी हो मायने यह रखता है कि वह जीनियस है या फिर नहीं? आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अलग आपको अपने बच्चे में दिखाई दे रहा है तो समझ लेना चाहिए कि वह एक जीनियस है और जीवन में आगे चलकर वह काफी ज्यादा तरक्की करने वाला है. तो चलिए इन लक्षणों के बारे में जानते हैं.
होते हैं काफी ज्यादा क्रिएटिव
अगर आपका बच्चा शुरूआती दिनों से ही काफी ज्यादा क्रिएटिव हैं या फिर उन्हें अलग-अलग हालात से निपटना खुद से आता है तो समझ जाएं कि आपका बच्चा काफी ज्यादा जीनियस है. इस तरह के जो बच्चे होते हैं वे जीवन में आने वाली किसी भी तरह की समस्या या फिर मुसीबतों से काफी आसानी से निकल सकते हैं.
अगर आपका बच्चा एक जीनियस है तो वह हर समय आपको एक्टिव दिखेगा. जो बच्चे एक्टिव होते हैं वे दूसरे बच्चों से काफी ज्यादा तेज दिमाग के भी होते हैं. इस तरह के जो बच्चे होते हैं उनमें नयी चीजों को सीखने का जूनून, नयी जगहें घूमने का शौक और चीजों के बारे में जानने की उत्सुकता कूट-कूटकर भरी होती है.
खुद कर लेते हैं अपना सारा काम
अगर आपके बच्चे में किसी भी काम को खुद करने की आदत आपको दिखाई दे रही है तो यह एक क्लियर संकेत है कि वह एक जीनियस है. कई बार इस तरह के जो बच्चे होते हैं वे अपना काम तो खुद करते ही हैं बल्कि घर के कामों में भी आपका हाथ बंटा देते हैं. इस तरह के जो बच्चे होते हैं इनका ध्यान आसानी से नहीं भटकता है और ये काफी ध्यान लगाकर किसी भी काम को करते हैं.