दो लोगों के बीच में नहिं बोलें
आप अपने बच्चों को ये बात जरूर सिखाएं की जब दो बड़े लोग बात कर रहे हों तो उनकी बात काटकर बीच में नहीं बोलना चाहिए. यह न तो केवल एक बुरी आदत मानी जाती है, बल्कि ऐसा करने से धैर्य और समझने की क्षमता कम हो जाती है और बात अधूरी रह जाती है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्यों बच्चों को नहीं सोना चाहिए मां-बाप के साथ? जानें इससे होने वाले नुकसान
बच्चों के साथ शांति और विनम्रता से बात करें
बच्चे जो घर में देखते हैं उन्हें ही अपने जीवन में अपना लेते हैं. इसलिए पैरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वह अपने बच्चों के सामने किस तरह से रह रहे हैं. पैरेंट्स को किसी भी प्रकार का कोई भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अपने बच्चों के साथ शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए.
दूसरों की वास्तु लेने से पहले उनकी अनुमति जरूर लें
अपने बच्चे को यह बात जरूर से सिखाएं की अगर उन्हें किसी की वस्तु चाहिए तो पहले उनसे पूछ ले की क्या आप उनकी वस्तु इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं और इस्तेमाल करने के बाद उनकी वस्तु याद से उन्हें वापस लौटा दें. इससे आपका बच्चा अनुशासन सीखेगा और जिम्मेदार बनेगा.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को बात-बात पर डांटना पड़ सकता है भारी, जानें इससे होने वाले नुकसानों को
अपनी चीजों को बाटकर इस्तेमाल करें
यह एक बहुत अच्छी आदत मानी जाती है किसी भी बच्चे के अंदर की वह अपनी चीजों को दूसरे के साथ भी बाटता है. ऐसा करने से वह लोगों से घुल-मिल सकता है और दुसरो के प्रति उसका केयरिंग नेचर सामने आता है.
अपनी चीजों का ध्यान खुद ही रखें
अपने बच्चों को यह आदत जरूर से सिखाये की वह जहां कहीं भी हो उन्हें अपनी चीजों का ध्यान खुद रहने आना चाहिए. उनके कपडे, खिलौने, किताबें आदि को संभालने की जिम्मेदारी उनकी खुद की होनी चाहिए. ऐसा करने से वह जिम्मेदार भी बनेंगे और अपनी जीम्मेदारी को भी समझेंगे.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटों के लिए क्यों खास होती है उनकी मां? जानें कारण