रात को सोने से पहले न करें दूसरे बच्चों से कंपेयर
अक्सर पैरेंट्स ये गलती कर देते हैं कि वे अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से कर देते हैं. ऐसा करने पर पैरेंट्स को लगता है कि वे अपने बच्चों को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो बता दें आप पूरी तरह से गलत हैं. जब आप रात को सोने से पहले अपने बच्चे को किसी अन्य बच्चे के साथ कंपेयर करते हैं तो उनके दिमाग पर इस बात का काफी बुरा असर पड़ता है. आपकी यह बात उसके दिमाग पर हमेशा के लिए बैठ जाती है और वह हमेशा खुद को दूसरों से नीचे समझने लगता है.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
रात को सोने से पहले न करें झूठे वादे
आपको कभी भी रात को सोने से पहले अपने बच्चों से झूठा वादा नहीं करना चाहिए. अक्सर पैरेंट्स अपने बच्चों का मन रखने के लिए ऐसा कर देते हैं. जब आप बार-बार अपने बच्चे का मन रखने के लिए उससे झूठा वादा करते हैं तो वह इस बात को दिमाग में बैठा लेता है. ऐसे में जब वह आपको बार-बार झूठे वादे करते हैं तो वह आपकी बातों पर भरोसा करना ही छोड़ देते हैं. कई बार आपको झूठ कहते देख वह भी झूठ कहना शुरू कर देता है.
सोने से पहले भूलकर भी न करें निगेटिव बातें
रात को सोने से पहले आपको भूलकर भी अपने बच्चों से निगेटिव बातें नहीं करनी चाहिए. अगर आप उनकी गलतियां ही गिनवा रहे हैं तो आपको सुबह तक जरूर रुक जाना चाहिए. अगर आप रात को सोने से पहले अपने बच्चे से निगेटिव बातें कहते हैं तो वह बात उसके दिमाग में बैठ जाती है और वह इसे सोचते-सोचते ही सोने चला जाता है. कई बार निगेटिव बातें सुनने की वजह से वह रात को ठीक से सो भी नहीं पाता है. नियमित तौर पर ऐसा होते रहने से उसके दिमाग पर काफ बुरा असर पड़ता है और इससे उसका फ्यूचर बर्बाद भी होने का डर रहता है.
भविष्य में क्या होगा इस बात का जिक्र
बच्चे का भविष्य बेहतर हो ऐसा हर पैरेंट चाहता है. ऐसे में भविष्य के बारे में बच्चों से डिस्कस करना भी काफी आम बात है. भले ही आप अपने बच्चे की भविष्य को लेकर कितने भी चिंतित क्यों न हों, आपको कभी भी सोने से पहले उससे इन बातों को डिस्कस नहीं करना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपका बच्चा भविष्य को लेकर डर जाता है और हमेशा चिंता में रहना शुरु कर देता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: मां-बाप की इन आदतों से सभी के सामने शर्मिंदा हो जाते हैं बच्चे, पैरेंट्स से जीवनभर करते हैं नफरत