उनकी करें तारीफ
अगर आपके बच्चे का ध्यान बार-बार भटक रहा है तो ऐसे में आपको उन्हें डांटने की जगह पर उनकी तारीफ करनी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है. अगर आपके बच्चे का ध्यान भटक रहा है लेकिन उन्होंने आधे घंटे बैठकर भी पढ़ाई की तो आपको इस बात की तारीफ करनी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे बेहतर करने के लिए मोटिवेट होते हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता
पेशेंस रखना जरूरी
बच्चे को एक समय पर एक चीज पर फोकस करना सिखाना आसान काम नहीं है. इसके लिए आपके अंदर काफी ज्यादा धैर्य या फिर पेशेंस की जरूरत होती है. आपको किसी भी चीज के लिए अपने बच्चे को बार-बार टोकना नहीं चाहिए बल्कि प्यार से और धैर्य रखकर उसे चीजों को समझाने की कोशिश करनी चाहिए। जब आप धैर्य रखते हैं तो आपके बच्चे भी चीजों पर फोकस करना सीखते हैं.
प्रेशर डालने से बचें
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे चीजों पर बेहतर तरीके से फोकस करें तो आपको उनपर किसी भी चीज को लेकर दबाव नहीं बनाना चाहिए. अगर आप उनपर दबाव डालेंगे तो वे घबरा जाएंगे. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे चीजों पर बेहतर तरीके से फोकस करें तो आपको उन्हें कामों को छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़कर देना चाहिए ताकि उन्हें इन कामों को करने में परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
पढ़ाई को बनाएं मजेदार
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगे और वह बेहतर तरीके से चीजों पर फोकस करे तो ऐसे में आपको पढ़ाई को भी मजेदार बनाने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आपके बच्चे को पढ़ने में मजा नहीं आएगा तो वह कभी भी मन लगाकर पढ़ाई नहीं करेगा. अपने बच्चे को खेल-खेल में पढ़ाने की कोशिश करें और बीच-बीच में उन्हें कहानियां भी सुनाया करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगता है.
स्क्रीन टाइम पर करें कंट्रोल
बच्चों का मन पढ़ाई में लगे इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप उनके स्क्रीन टाइम को सही तरीके से कंट्रोल करके रखें. अगर आपके बच्चे के सामने टीवी या फिर स्मार्टफोन को आप रखते हैं या फिर बीच में इनका इस्तेमाल करने उन्हें देते हैं तो उनका मन कभी भी पढ़ाई में नहीं लगेगा. पढ़ाई करते समय अपने बच्चे के सामने से टीवी और स्मार्टफोन को जरूर हटा दें.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत