Parenting Tips: एक सिंपल और फिक्स रूटीन बनाएं
बच्चों की परफॉर्मेंस उनके रूटीन पर बहुत निर्भर करती है. अगर उनकी नींद, खाने और पढ़ने का टाइम तय हो, तो दिमाग ज्यादा एक्टिव रहता है. रूटीन बनाना मुश्किल लग सकता है, लेकिन जब रोज की आदत बन जाए तो बच्चा खुद टाइम पर सब करने लगेगा.
Parenting Tips: पढ़ाई को दिलचस्प बनाएं, बोरिंग नहीं
पढ़ाई को सिर्फ टारगेट या डर बनाकर न परोसें. उसे एक मजेदार एक्टिविटी की तरह पेश करें. कहानी की तरह समझाएं, चार्ट्स या वीडियो दिखाएं. जब बच्चा खुद से सवाल पूछे और जवाब खोजे, तो समझ लीजिए उसने वाकई में सीखा है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: ऐसे 7 तरीके जो बच्चों को बना सकते हैं जीवन में सुपर सक्सेसफुल
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जिन बच्चों को बचपन में सिखाई जाती हैं ये 7 बातें, वो जिंदगी में कभी नहीं हारते
Parenting Tips: तारीफ करें, तुलना नहीं
बच्चों को सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है इस बात से कि आप उन पर भरोसा करते हैं या नहीं. अगर हर बार किसी और से तुलना करेंगे तो उनका कॉन्फिडेंस गिरता है. कोशिशों की तारीफ करें, चाहे रिजल्ट छोटे ही क्यों न हों. यही चीज उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देती है.
Parenting Tips: शांति और सपोर्ट वाला माहौल दें
घर का माहौल जितना शांत और पॉजिटिव होगा, बच्चा उतना ही फोकस कर पाएगा. टीवी की तेज आवाज, बार-बार टोका-टोकी या नेगेटिव बातों से पढ़ाई में मन नहीं लगता. इसलिए जरूरी है कि आप घर में एक ऐसा कोना बनाएं जहां बच्चा शांति से बैठकर पढ़ सके.
Parenting Tips: बात करें, बस ऑर्डर न दें
हर दिन बच्चे से थोड़ा खुलकर बात करें की वो क्या सोच रहा है, क्या समझ नहीं आ रहा, क्या उसे किसी चीज से डर लगता है. जब आप दोस्त की तरह बात करेंगे, तो वो जरूर शेयर करेगा. यही कनेक्शन उसे टॉपर बनने की सही शुरुआत देगा.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए छोड़ दें ये 3 ओवरप्रोटेक्टिव आदतें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की नखरीली आदतें कैसे करें खत्म? जानिए 3 सिंपल तरीके
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.